Karnataka : BJP MLA के बेटे के घर से मिला ‘खजाना’, गड्डियां इतनी कि गिनते-गिनते थक गए, बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Spread the love

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त की रेड में बीजेपी विधायक के ठिकानों से करीब आठ करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. दरअसल पहले लोकायुक्त ने विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसके कार्यालय और विधायक के आवास पर छापेमारी की।तलाशी अभी भी जारी है।

प्रशांत मदल के आवास पर छापा- India TV Hindi

प्रशांत, चन्नागिरि विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक के. मदल विरुपक्षप्पा के बेटे हैं. इस साल के अंत में कर्नाटक में चुनाव होना है, ऐसे में इस घटना को सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक गंभीर झटके के रूप में देखा जा रहा है. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब विपक्ष कर्नाटक की भाजपा सरकार पर 40 फीसदी ‘कमीशन’ और सरकारी टेंडरों में घूसखोरी को लेकर हमलावर है।

Image

सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत ने एक टेंडर प्रक्रिया को क्लीयर करने के लिए 80 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. उन्हें उनके कार्यालय में 40 लाख रुपये स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. प्रशांत को लोकायुक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अब दस्तावेजों की जांच कर रही है।

कर्नाटक साबुन और डिटर्जेट लिमिटेड (केएसडीएल) को कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिए निविदा के आवंटन के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी. प्रशांत के पिता केएसडीएल के अध्यक्ष हैं. अधिकारियों के भाजपा विधायक विरुपक्षप्पा से पूछताछ करने की संभावना है, क्योंकि कच्चे माल की खरीद निविदा के लिए केएसडीएल अध्यक्ष के लिए से रिश्वत का पैसा प्राप्त किया गया था।

यह भी पढ़ें : Meghalaya में एक बार फिर बनेगी गठबंधन की सरकार, मोदी ने संगमा को दी बधाई, कहां- राज्य की प्रगति के लिए करेंगे साथ मिलकर काम

 352 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kasganj : 'एक करोड़ भेज देना... नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं...' यूपी के BJP नेता से रजिस्टर्ड डाक से मांगी रंगदारी

Fri Mar 3 , 2023
Spread the loveकासगंज जिले में भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी को डाक से धमकी भरा पत्र मिला है। उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मांग पूरी न करने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र के बाद से भाजपा नेता के परिजन […]

You May Like