Kashmir : गुलमर्ग में स्कीइंग रिजॉर्ट के पास भारी हिमस्खलन, 2 विदेशी की मौत, 19 लोगों को किया गया रेस्क्यू

Spread the love

जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब बना हुआ है, जहां उच्च पर्वतीय इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही। इस बीच बुधवार को खबर आई कि कश्मीर के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस गुलमर्ग में हिमस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में एक स्की रिसॉर्ट आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। घटना में दो विदेशी नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 19 विदेशियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

Image

इससे पहले, बारामूला जिला पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा था, ‘हिमस्खलन गुलमर्ग में एक प्रसिद्ध स्की रिज़ॉर्ट अफरवत चोटी हापथखुद में हुआ। बारामूला पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है. कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है।’

अधिकारियों ने बताया था कि दो विदेशी नागरिक (स्की करने आए) और दो ‘गाइड’ के लापता होने की खबर है. हालांकि, अब दो विदेशी टूरिस्टों के मौत की पुष्टि की गई है।

गौरतलब है कि गुलमर्ग का अफरवत इलाका एक विवादित हिमालयी क्षेत्र है, जिस पर भारत और पाकिस्तान दोनों द्वारा पूर्ण रूप से दावा करते हैं, हालांकि प्रत्येक देश केवल इसके कुछ हिस्सों को ही नियंत्रित करता है।

यह भी पढ़ें : Om Prakash Rajbhar का बड़ा फैसला, BMC चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे के साथ किया गठबंधन

 259 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक गायब लड़के की तलाश में जुटीं यामी गौतम, रिलीज हुआ 'Lost' का धमाकेदार ट्रेलर

Wed Feb 1 , 2023
Spread the loveयामी गौतम पिछले काफी समय से फिल्म ‘लॉस्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। बड़े पर्दे पर अब तक अलग-अलग किरदार निभाने वाली यामी जी5 पर रिलीज हो रही इस फिल्म में बिल्कुल ही अलग तरह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। यामी गौतम की फिल्म ‘लॉस्ट’ का ट्रेलर […]

You May Like