Manish Sisodia और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल का बड़ा दांव, इन 2 विधायकों को बनाएंगे मंत्री!

Spread the love

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी केजरीवाल सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को दोनों विधायकों के नाम भेजे हैं। बता दें कि मंगलवार शाम को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

BJP's Amit Malviya attacked Kejriwal and said he made his ministers do illegal things.(PTI file photo)

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मंत्रिमंडल में जल्द फेरबदल हो सकता है। विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। बताया जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों विधायकों का नाम उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजा है।

आरोपों से आहत दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना करेंगे आप नेताओं पर कानूनी  कार्यवाही news in hindi

अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के अनुसार, केजरीवाल ने दोनों इस्तीफे स्वीकार कर राष्ट्रपति को भेजने के लिए एलजी के पास भेज दिया गया है। मनीष और सत्येंद्र के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में दो नए चेहरों को शामिल किए जाने की चर्चा है। दिल्ली सरकार में अभी मंत्रियों की संख्या घटकर 5 हो गई है।

जेल में बंद हैं सत्येंद्र जैन

दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले कई दिनों से जेल में बंद हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं, कथित आबकारी घोटाले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया है। सिसोदिया को रविवार शाम गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने उनसे आठ घंटे तक लंबी पूछताछ की थी।

सिसोदिया के पास थे 18 विभाग

मनीष सिसोदिया के पास 33 में से 18 विभाग थे। इनमें से शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त और आबकारी विभाग अहम था। सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद उनके विभाग की जिम्मेदारी भी सिसोदिया संभाल रहे थे। जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण जैसे अहम विभाग थे।

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

सिसोदिया को सीबीआई हिरासत में भेजने के राउज एवेन्यू कोर्ट के निर्णय को चुनौती देते हुए दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी, लेकिन राहत नहीं मिली।

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder : अतीक अहमद के करीबियों पर बुलडोजर एक्शन, घरों को ‘मिट्टी में मिलाने’ का काम शुरु

 259 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमेरिका और कनाडा के बाद अब यूरोपीय संघ ने भी लगाया TikTok पर बैन

Wed Mar 1 , 2023
Spread the loveअमेरिका और कनाडा के बाद अब यूरोपीय संघ ने भी अपने कर्मचारियों के लिए चीनी ऐप टिकटॉक को बैन कर दिया है। मंगलवार को यूरोपीय संघ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। टिकटॉक पर प्रतिबंध उन सभी फोन और अन्य डिवाइस पर लागू होगा जिनमें संसदीय ईमेल […]

You May Like