Kerala : ‘मेड इन इंडिया’ है Water Metro जिसे पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानिए क्या होगा किराया

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के कोच्चि में भारत की पहली वाटर मेट्रो की शुरुआत की। इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट 1,137 करोड़ रुपए है। वाटर मेट्रो कोच्चि में और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने इन बोट्स को मैन्युफैक्चर किया है।

अभी इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में 8 बोट से शुरुआत की गई है। पूरा प्रोजेक्ट कम्प्लीट होने के बाद 78 फास्ट, इलेक्ट्रिकली प्रोपेल्ड हाइब्रिड बोट चलाई जाएंगी। इससे पॉल्यूशन कम करने में मदद मिलेगी और कोच्चि झील के किनारे बसे परिवारों का मेन मार्केट तक पहुंचना आसान हो जाएगा। वाटर मेट्रो से एक लाख से ज्यादा लोग ट्रैवल कर सकेंगे।

पीएम मोदी ने कहा- कोच्चि वाटर मेट्रो का प्रोजेक्ट भी ‘मेड इन इंडिया’ है… यूनिक है। इसके लिए मैं कोच्चि शिपयार्ड को भी बधाई देता हूं। वाटर मेट्रो से कोच्चि के इर्द-गिर्द अनेक द्वीपों पर रहने वाले लोगों को सस्ता और आधुनिक ट्रांसपोर्ट मिलेगा। केरल में हो रहा यह प्रयोग देश के अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल बनेगा।

ये केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट

इसे केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जा रहा है। केरल सरकार और जर्मन फर्म KfW ने इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाया है। वाटर मेट्रो का ओनर कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड यानी KMRL के पास है। पहले फेज में वाटर मेट्रो हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल और वायटीला-कक्कनाड टर्मिनल से चलेगी।

केरल के मुख्यमंत्री के अनुसार, पैसेंजर ट्रैफिक में फंसे बिना 20 मिनट से भी कम समय में हाई कोर्ट टर्मिनल से वायपिन टर्मिनल तक पहुंच सकेंगे।जबकि वॉटर मेट्रो के जरिए वायत्तिला से 25 मिनट में कक्कानाड पहुंचा जा सकता है।

कोच्चि वाटर मेट्रो की टिकट डिटेल्स

बोट जर्नी के लिए न्यूनतम टिकट की कीमत 20 रुपए, जबकि अधिकतम कीमत 40 रुपए है। रेगुलर पैसेंजर्स के लिए वीकली और मंथली पास अवेलेबल है। वीकली पास 180 रुपए का है। इससे 12 बार यात्रा कर सकते हैं।

50 ट्रिप के साथ 30 दिनों के लिए किराया 600 रुपए रहेगा, वहीं 90 दिनों दिनों के लिए 150 ट्रिप वाला पास 1500 रुपए का बनेगा। कोच्चि वन कार्ड का उपयोग कर कोच्चि मेट्रो रेल और कोच्चि वाटर मेट्रो में यात्रा की जा सकती हैं।

कोच्चि वन ऐप के जरिए भी टिकटों को डिजिटल रूप से बुक किया जा सकता है। बोट मेट्रो की सर्विसेज सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक ऑपरेट होंगी।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने दी कॉमेडियन Munawar Faruqui को जमानत, सभी केस हुए इंदौर ट्रांसफर

 240 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'कब्र खोदने' वाले पीएम मोदी के बयान पर, जानें प्रियंका गांधी वाड्रा ने क्या कहा

Tue Apr 25 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विपक्षी पार्टी उनकी कब्र खोदना चाहती है’ वाले बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कड़ा ऐतराज जताया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि इस देश में ऐसा कोई नहीं होगा जो हमारे प्रधानमंत्री का अच्छा स्वास्थ्य और उनका लंबा जीवन नहीं चाहता […]

You May Like