Australia के ब्रिसबेन में हिन्दू मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला, दीवारों पर लिखे मोदी विरोधी नारे

Spread the love

ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों ने एक और मंदिर में तोड़फोड़ की है. यहां ब्रिसबेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई. दो महीने में ऑस्ट्रेलिया में मंदिर पर हमले की यह चौथी घटना है. तोड़फोड़ की घटना शनिवार की सुबह उस समय देखने को मिली जब श्रद्धालु सुबह की पूजा के लिए वहां पहुंचे. मंदिर मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने कहा कि लोगों ने उन्हें मंदिर के दीवारों को तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के बारे में मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग के बाद पुलिस अथॉरिटी को शिकायत की जाएगी।

Australia Hindu Temple Attacked Khalistan Supporters Vandalised Laxmi  Narayan Temple In Brisbane | Attack On Hindu Temples: ऑस्ट्रेलिया में फिर हिंदू  मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़ ...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिस्बेन के दक्षिण में बरबैंक में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह खालिस्तानी समर्थक यहां पहुंचे और तोड़फोड़ (Brisbane Temple vandalised) कर भारत विरोधी नारेबाजी की। साथ ही दीवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे।

मंदिर के पास रहने वाले भारतीय ने दी ये जानकारी

मंदिर के पास रहने वाले रमेश कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मेलबर्न के बाद ब्रिसबेन में मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है जो दुखद है। उधर, मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने आगे बताया कि मंदिर के पुजारी और भक्तों ने आज सुबह फोन किया और मुझे मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी दी।

शुक्ला ने कहा कि वे प्रबंधन समिति की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद विस्तृत बयान देंगे। बता दें कि इससे पहले ब्रिस्बेन में गायत्री मंदिर के पुजारी को लाहौर से खालिस्तानी समर्थकों ने फोन कर धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें : History of March 4 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 295 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gonda : छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर 6 माह तक करता रहा दुष्कर्म, आरोपी ने वॉट्सऐप स्टेटस लगाया

Sat Mar 4 , 2023
Spread the loveयूपी के गोंडा जिले की उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी की मां ने थाने में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दसवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी […]

You May Like