बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत हैं कियारा आडवानी की मम्मी Genevieve Advani, फिटनेस देखकर लोग रह जाते हैं हैरान

Spread the love

बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पिछले महीने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। वहीं शादी के बाद कियारा के भाई ने उनके और मां के साथ फोटो शेयर की थी। कियारा का फेसकट मां की तरह ही है। दोनों मां बेटी काफी सुंदर हैं। आइए आपको बताते हैं कियारा आडवानी की मां के बारे में….

May be an image of 2 people and people standing

फैशन के मामले में रहती हैं आगे

कियारा आडवानी की मां फैशन के मामले में काफी आगे रहती हैं। उन्होंने शादी के दौरान काफी शानदार फोटोशूट भी कराया था। उनकी फिटनेस के आगे तो बड़ी बड़ी अदाकारएं भी पानी भरती नजर आती हैं। बता दें कि कियारा आडवाणी की मां जेनेविव आडवाणी फैशन में काफी ज्यादा आगे रहती हैं। कियारा की फैमली एक सिंधी फैमली है। उनके पिता बिजनेसमैन हैँ। पिता का नाम पिता जगदीप आडवानी है।

Sidharth Kiara Wedding: मुस्लिम परिवार से आती हैं कियारा आडवाणी की मां Genevieve Jaffrey, जानें- उनके बारे में सबकुछ

जेनेविव आडवाणी (Genevieve Jaffrey) पहले एक टीचर थीं, लेकिन बाद में उन्होंने एड फिल्मों के अंदर काम करना शुरू कर दिया। कियारा अक्सर अपनी मां के साथ इमोशनल और काफी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। मदर्स डे पर भी कियारा ने उनकी तस्वीर शेयर की थी। कियारा अपनी मां के काफी करीब हैं, जिस कारण वो विदाई के दौरान इतनी भावुक हो गई थीं। उनकी मां के आंसू खुद नए नए दामाद बने सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोछे थे। कियारा की मां भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनकी फोटोज फैंस काफी लाइक करते हैं।

Sidharth Kiara Wedding: मुस्लिम परिवार से आती हैं कियारा आडवाणी की मां Genevieve Jaffrey, जानें- उनके बारे में सबकुछ

सोशल मीडिया पर शेयर होती है फोटो

कियारा आडवाणी का फोटो भी काफी वायरल हो रहा है। कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। शादी के बाद का ग्लो कियारा के चोहरे पर साफ दिख रहा था। उन्होंने लाल कलर के सूट के साथ मंगलसूत्र, सिंदूर और हैवी इयरिंग कैरी किया था। शादी में कियारा ने बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना था। दोनों के जयमाल की फोटो और वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

No photo description available.

यह भी पढ़ें : Lalu के करीबियों के लिए ED और CBI बनीं मुसीबत : छापों में मिले कीमती जेवरात और कैश, लैंड फॉर जॉब्स केस में तेजस्वी ने मागी CBI से राहत

 1,103 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Vande Bharat : अब Tata Steel बनाएगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे ने किया बड़ा करार

Sat Mar 11 , 2023
Spread the loveवंदे भारत ट्रेन को इंडियन रेलवे की शान कहा जाए को गलत नहीं होगा. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे (Ministry of Railway) ने वंदे भारत ट्रेन की सेवा का विस्तार करने के लिए मेगा प्लान तैयार किया है. इस प्लान को पूरा करने में उसका सहयोग दिग्गज टाटा ग्रुप देगा. […]

You May Like