अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में ली गई भगोड़े अमृतपाल की पत्नी Kirandeep Kaur, लंदन भागने की फिराक में थी

Spread the love

खालिस्तान समर्थक व अलगाववादी अमृतपात सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया है। बताया गया कि किरणदीप कौर एयरपोर्ट से लंदन भागने की फिराक में थी। वहीं अब एयरपोर्ट पर ही पंजाब पुलिस की टीम किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही है।

Fugitive Amritpal Singh's wife 'questioned' at Amritsar airport moments  before boarding London flight | India News – India TV

जानकारी के अनुसार ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रोककर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक किरणदीप लंदन जाने की फिराक में थी, लेकिन फ्लाइट में बैठने से पहले ही उनको रोक लिया गया है।

बताया जा रहा है कि किरणदीप कौर को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन इमीग्रेशन विभाग उनसे पूछताछ कर रही है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है।

10 फरवरी को हुई थी अमृतपाल से शादी

बता दें कि किरणदीप कौर एनआरआई है। 28 साल की किरणदीप और अमृतपाल की शादी 10 फरवरी को हुई थी। पुलिस अमृतपाल की पत्नी से न केवल उसके पति के ठिकाने के बारे में बल्कि उसके काम के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

याद रहे कि अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में हमला करने के मामला में 18 मार्च के बाद से ही पुलिस की कार्रवाई से अमृतपाल सिंह बचता फिर रहा है। पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है। इसके अलावा उसके करीबियों पर पुलिस का शिकंजा जारी है। हाल ही में पुलिस ने 10 अप्रैल को पपलप्रीत सिंह को होशियारपुर से गिफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi की सजा पर नहीं लगेगी रोक, सूरत कोर्ट से झटका, अब उनके पास क्या हैं कानूनी विकल्प?

 235 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत आएंगे पाकिस्तानी विदेश मंत्री Bilawal Bhutto, अगले महीने गोवा में होने वाले SCO सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Thu Apr 20 , 2023
Spread the loveइस वर्ष यानी साल 2023 का भारत शंघाई सहयोग संगठन का नेतृत्व करने जा रहा है। बीते दिनों एक बात की चर्चा तेज थी कि क्या पाकिस्तान इस बैठक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा। और अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है, कि संघाई […]

You May Like