IPL 2024: KKR ने SRH को हराकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, देखकर नहीं होगा यकीन

Spread the love

IPL 2024: आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला कल रात यानि 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने हैदराबाद को चारों खाने चित करते हुए एकतरफा मैच में हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने कोलकाता को 160 रन का टारगेट दिया था, जिसको केकेआर ने कप्तान श्रेयस के 58 जबकि वेंकटेश के 51 रनों की बदौलत 38 गेंद पहले ही हासिल कर लिया।

वहीं इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर एंड कंपनी आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। हालांकि केकेआर और एसआरएच के बीच खेले गए मैच में कुछ रिकॉर्ड्स भी बने। आइये उनपर एक नजर डालते हैं।

सबसे ज्यादा बार फाइनल

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार फ़ाइनल पहुंचने वाली टीम का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। वह 10 बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है, जिन्होंने 6 बार आईपीएल का फाइनल खेला है।तो वहीं अब तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में केकेआर आ गई है, जो चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गए हैं।

प्लेऑफ में सबसे ज्यादा 50 वाले  कप्तान

आईपीएल प्लेऑफ में बतौर कप्तान 50 या उससे ज्यादा रन अब तक रोहित शर्मा, एमएस धोनी और डेविड वॉर्नर ने 2-2 बार बनाए हैं। वहीं अब इस खास लिस्ट  में श्रेयस अय्यर ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है । उन्होंने भी अब प्लेऑफ में 2 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर प्लेऑफ में बतौर कप्तान बना लिया है।

सबसे ज्यादा बॉल रेहते हुए आईपीएल में मैच जीतना (मिनिमम टारगेट-160 रन)

सबसे ज्यादा गेंद रहते आईपीएल में मैच जीतने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है। उन्होंने आईपीएल 2024 में ही लखनऊ के खिलाफ 62 गेंद पहले 10 विकेट से मैच जीता था। वहीं अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स आ गई है। जिसने 38 गेंद शेष रहते हैदराबाद को ही  पहला क्वालीफायर मुकाबला हराया था।

यह भी पढ़ें:- Giorgia Andriani Reaction: अरबाज खान की एक्स को किस कर ट्रोल हुए सिकंदर खेर

 73 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष और वृषभ समेत इन दो राशि को आज मिलेंगी ढेर सारी खुशियां

Wed May 22 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 22 मई 2024, बुधवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए बुधवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष राशिफल मेष राशि के लिए आज के […]

You May Like