जानते हैं चाय पीने के फायदे एवं नुकसान के बारे में

Spread the love

चाय को दुनिया भर में पसंद किया जाता है। इसके दीवाने इसे विभिन्न रूपों में लेना पसंद करते हैं। कमाल की बात यह है कि चाय पीने के फायदे जानने के लिए इस पर कई वैज्ञानिक शोध किए जा चुके हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चाय वैकल्पिक रूप से कई शारीरिक समस्याओं के प्रभाव व उनके लक्षणों को कम करने में मदद कर सकती है। आज हम आपको बताते हैं चाय पीने के फायदे एवं नुकसान ।

chai pine ke fayde, दिल की सेहत का ख्याल रखती है Ginger Tea, जानें 5 तरह की चाय पीने के फायदे - amzing health benefits of tea and here some options for

चाय पीने के फायदे

हृदय के लिए फायदेमंद है चाय

संतुलित मात्रा में ग्रीन टी या ब्लैक टी का सेवन हृदय को स्वस्थ रखने में मददगार साबित हो सकता है। दरअसल, चाय का सेवन करने वाले लोगों में ब्लड प्रेशर, सीरम में लिपिड की मात्रा और डायबिटीज नियंत्रित रहती है। साथ ही कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है, जिससे शरीर को हृदय रोग होने की संभावना कम होती है। फिलहाल, हृदय स्वास्थ्य के मामले में चाय के बेहतर प्रभाव जानने के लिए अभी और वैज्ञानिक शोध की जरूरत है।

अर्थराइटिस में चाय पीने के फायदे

रूमेटाइड अर्थराइटिस से पीड़ित व्यक्ति के जोड़ों में दर्द, कठोरपन और सूजन बनी रहती है। इस समस्या में ग्रीन टी आराम पहुंचा सकती है। एनसीबीआई में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, ग्रीन टी और ब्लैक टी में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गठिया के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं। हालांकि इस शोध में चूहों पर ग्रीन टी और ब्लैक टी के प्रभाव देखे गए थे मनुष्य पर नहीं। इसलिए कहा जा सकता है कि ग्रीन टी गठिया के घरेलू उपचार के रूप में कुछ हद तक सहायक हो सकती है।

चाय के शौक़ीन हो तो जाने 7 तरह की चाय पीने के फ़ायदे Chai Peene ke Fayde

डायबिटीज कम करने में चाय के फायदे

एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध में मधुमेह के लिए चाय के फायदे की बात कही गई है। शोध में बताया गया है कि चाय डायबिटीज के जोखिम और इससे जुड़ी जटिलताओं को कम करने में मददगार हो सकती है। शोध के अनुसार, चाय इंसुलिन की सक्रियता को बढ़ाती है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। इस आधार पर कह सकते हैं कि चाय का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी हो सकता है। इस शोध में ग्रीन, ब्लैक और ओलोंग जैसी विभिन्न प्रकार की चायों को शामिल किया गया है ।

सिरदर्द में चाय के फायदे

सिरदर्द में भी चाय पीने के लाभ देखे जा सकते हैं। दरअसल, इसमें कैफीन की मात्रा पाई जाती है, जो सिरदर्द के असर को कुछ कम कर सकती है। एक अध्ययन के अनुसार, 237ml काली चाय में करीब 30-80mg कैफीन होता है। वहीं, 237ml ग्रीन टी में 35-60mg कैफीन की मात्रा पाई जाती है। ध्यान रहे कि कैफीन सिरदर्द का इलाज नहीं है। एक स्वस्थ व्यक्ति प्रतिदिन 400 मिलीग्राम कैफीन का सेवन कर सकता है, इससे अधिक मात्रा में कैफीन का सेवन सिरदर्द, अनिद्रा और बेचैनी जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।

एंटी-इंफ्लेमेटरी

सूजन से जुड़ी परेशानियों में चाय पीने के फायदे देखे जा सकते हैं। दरअसल, चाय में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन को दूर कर सकते हैं। सूजन से जुड़ी समस्याओं जैसे हृदय रोग और मधुमेह का इलाज करने में चाय का सेवन लाभकारी साबित हो सकता है।

ज्यादा चाय पीने के नुकसान

जहाँ चाय पीने के कुछ फायदे हैं वही ज्यादा चाय पीने के नुकसान भी है। आइये जानते है इसके नुकसान के बारे में।

Good and bad Effect of tea in summer | गर्मियों में चाय के फायदे जान के आप भी रह जाएंगे हैरान | Patrika News

सुबह सुबह चाय की तलब अधिकतर लोगों में देखी गई है। सुबह के समय सबसे पहले अगर किसी चीज का ख्याल आता है तो वो है चाय। लेकिन खाली पेट ली गई चाय आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकती है। अगर आप सुबह की चाय पीना चाहते तो कुछ हल्का फुल्का खाने के बाद ही चाय को लें।

अगर आप ज्यादा चाय पीतें हैं तो चाय आपके पाचन तंत्र को कमजोर कर सकती है, साथ ही चाय का ज्यादा सेवन करने से आपकी भूख भी खत्म होने लगती है। चाय में कैफीन मौजूद होता है, जो आपके ब्लडप्रेशर को बढ़ा सकता है इसलिए जितना हो सके, कम से कम ही अपनी दिनचर्या में चाय को शमिल करें।

यह भी पढ़ें : RBI बंद करने जा रहा है पुणे स्थित रुपी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिडेट को

 

 372 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस द्वारा RSS के जलते निकर वाले ट्वीट पर भड़की BJP, कहा- ये भारत जोड़ो नहीं आग लगाओ यात्रा है

Mon Sep 12 , 2022
Spread the loveकांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज छठवां दिन है। इस बीच भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित कांग्रेस ने RSS की ड्रेस पर ट्वीट कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। बीजेपी (BJP) नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस की ‘भारत […]

You May Like