Lucknow : Lulu Mall के बारे में जानें सबकुछ! क्यों होती है बेतहाशा भीड़, आखिर क्यों कीमतें होती हैं बेहद सस्ती

Spread the love

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2000 करोड़ की लागत से बना लुलु अन्तर्राष्ट्रीय मॉल खुल गया है। जिसे देश का सबसे बड़ा मॉल कहा जा रहा है। इस मॉल में एक साथ 50 हजार लोग खरीदारी कर सकेंगे। जिसका सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम 7 बजे फीता काटकर मॉल का उद्घाटन किया था। इस मॉल को सोमवार 11 बजे से सभी के लिए खोल दिया गया।

Image

 

अगर लुलु मॉल की बात करें तो वह यूं ही इतनी तगड़ी सेल नहीं लगाता। लुलु का मॉल तो है ही साथ ही उसके कई स्टोर भी हैं। वह अपने स्टोर्स पर बेहद सस्ते दाम पर सामान इसलिए बेच पाता है क्योंकि वह दुनियाभर में फैला हुआ है। वह तमाम प्रोडक्ट को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से भारी मात्रा में ऑर्डर देकर खरीदता है, जिससे उसे सामान बेहद सस्ती दरों पर मिलते हैं। ऐसे में लुलु अपने स्टोर्स में प्रोडक्ट के बेहद सस्ते दाम पर बेच पाता है। यही वजह है कि जहां पर लुलु जाता है, वहां पर बड़े-बड़े लाला लोगों को भी टेंशन में डाल देता है।

Image

Lucknow : दुबई की कंपनी लुलु ने इस शॉपिंग मॉल को बनाया है। यह 22 लाख वर्गफीट के एरिया में है। लखनऊ के मॉल में प्रदेश के सबसे बड़े फूड पार्क के अलावा इसके अंदर 6 हजार वर्ग मीटर में फैला देश का सबसे बड़ा फन पार्क भी है।

Image

लुलु मॉल नेशनल हाईवे 27 पर है, जो लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे है। इस मॉल के लिए हाईवे के बगल में एक डेडिकेटेड सर्विस लेन भी है। सिटी सेंटर और एयरपोर्ट से इस मॉल में जाने में करीब 20 मिनट का वक्त लगता है। सुशांत गोल्ड सिटी में यह मॉल 1,85,800 स्क्वायर मीटर में बना है। यह लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी में 11 एकड़ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है। यह मॉल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक है। अभी तक इस कंपनी ने कोच्चि में सबसे बड़ा मॉल बनाया है।

Image

Lucknow : कंपनी लखनऊ के बाद प्रयागराज और वाराणसी में भी नए शॉपिंग मॉल खोलने की तैयारी कर रही है। रिटेल प्रोजेक्ट्स के अलावा लुलु समूह ने फूड प्रोसेसिंग हब की भी घोषणा की है। करीब 500 करोड़ रुपए के निवेश के साथ ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन है।

कौन है लुलु मॉल का मालिक?

लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर का है। इस ग्रुप का कारोबार सबसे अधिक अरब देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में फैला है। UAE की राजधानी अबू धाबी में लुलु ग्रुप का मुख्यालय है। इस ग्रुप का बिजनेस मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में समेत 22 देशों में है। दुनिया भर में फैले बिजनेस के जरिए लुलु ग्रुप ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

Lulu Group Regional Office, Abu Dhabi, Abu Dhabi (+971 2 642 1900)

Lucknow : लुलु ग्रुप का मुख्यालय तो अबू धाबी में है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक भारतीय यूसुफ अली की ही ये कंपनी है। लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं एम. ए. यूसुफ अली (M. A. Yusuff Ali), जो केरल के त्रिशूर जिले के नाट्टिका के रहने वाले हैं। उनका जन्म 15 नवंबर 1955 को हुआ था। यूसुफ अली की 3 बेटियां हैं और उनका पूरा परिवार अबू धाबी में रहता है। हर गुजरते दिन के साफ यूसुफ अली अपना बिजनेस बढ़ा रहे हैं और लखनऊ का लुलु मॉल भी उसी का एक अहम हिस्सा है। वह 1973 में अबू धाबी चले गए थे और अब यूएई की ही नागरिकता हासिल कर चुके हैं।

Image

यह भी पढ़ें : Om Prakash Rajbhar को लगा तगड़ा झटका, पार्टी उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग छोड़ी सुभासपा, बनाई नई पार्टी

फोर्ब्स मिडिल ईस्ट ने अरब वर्ल्ड 2018 में यूसुफ अली को टॉप-100 भारतीय बिजनसमैन में पहली रैंक दी थी। यूसुफ की स्कूलिंग करनचिरा के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा हासिल किया है। अपनी पढ़ाई पूरी कर के वह 1973 में अबू धाबी चले गए, जहां उनके चाचा रहते थे। इसके बाद उन्होंने लुलु हाइपरमार्केट की शुरुआत की। उन्होंने अपना पहली हाइपरमार्केट 1990 के दशक में शुरू किया।

Forbes Middle East unveils Top Indian Leaders in the Arab Region

लुल मॉल में होती है इतनी भीड़ कि बाकी मॉल के लिए ग्राहकों का हो जायेगा टोटा?

Lucknow : लुलु मॉल (Lulu Mall Lucknow), जिसका लोगों को कई सालों से बेसब्री से इंतजार था। वैसे तो आपने बहुत सारे मॉल देखे होंगे, तमाम त्योहारों पर उनमें भीड़ भी उमड़ती देखी होगी, लेकिन लुलु मॉल जैसी भीड़ शायद ही कभी देखी होगी। हाल ही में त्रिवेंद्रम के लुलु मॉल में मिडनाइट सेल (Lulu Mall Sale) रखी गई, जिसमें लगभग सभी सामान आधी कीमत पर दिया जा रहा था। ये देखते ही मॉल पर लोग ऐसे टूटे, मानो पूरा शहर ही मॉल में घुस गया हो। लुलु का यही तरीका है लोगों को अपनी ओर खींचने का। वह बेहद सस्ता सामान देता है और ढेर सारे ग्राहकों को अपना बना लेता है। अभी भले ही यूपी में सबसे ज्यादा ग्राहक किसी भी मॉल के हों, लेकिन आने वाले दिनों में लुलु यूपी का सबसे बड़ा  बनकर उभरने की ताकत रखता है।

Image

यह सेल त्रिवेंद्रम के लुलु मॉल में 6 जुलाई की रात 11.59 बजे से 7 जुलाई की सुबह तक के लिए लगी थी। सेल में लगभग सभी सामान आधी कीमत पर दिए जाने की पेशकश की गई। इस मौके का फायदा उठाने के लिए मानो पूरा शहर ही मॉल पर उड़ पड़ा। यह सेल त्रिवेंद्रम को मेट्रो शहर बनाने के लिए लगाई गई, जहां रात में शहर जगा रहता है। लुलु ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर जॉय शदानंदन कहते हैं कि आधी रात में लगी इस सेल का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि लोग रात में कम ट्रैफिक के बीच शांत मन से शॉपिंग का मजा ले सकें। उन्होंने बताया कि यह मिडनाइट सेल सिर्फ एक ट्रायल था, जो आगे भी किया जाएगा।

लुलु ग्रुप के मालिक युसुफ अली उद्दोगपति के साथ ही हैं नेकदिल इंसान –

Lucknow : ये बात 11 अप्रैल 2021 की है, जब यूसुफ अली का हेलिकॉप्टर क्रैश लैंड हुआ था। उस वक्त उस हेलिकॉप्टर में यूसुफ के अलावा 3 अन्य लोग भी बैठे हुए थे। यह क्रैश लैंड केरल की राजधानी कोच्चि के नजदीक हुआ था। अच्छी बात ये रही कि समय से हेलिकॉप्टर क्रैश लैंड हो गया और किसी को भी अधिक चोट नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि वह हेलिकॉप्टर मौसम की गड़बड़ी के चलते क्रैश लैंड कराना पड़ा था।

Chopper with businessman M A Yusuff Ali makes emergency landing in Kochi | Deccan Herald

यूसुफ अली सिर्फ एक बड़े बिजनसमैन ही नहीं हैं, बल्कि एक बड़े दिल वाले शख्स हैं। गुजरात के भूकंप से लेकर सुनामी और बाढ़ तक में उन्होंने ढेर सारे पैसे डोनेट किए हैं। उन्होंने अगस्त 2018 में केरल बाढ़ के पीड़ितों को फिर से बसाने के लिए करीब 9.5 करोड़ रुपयों की मदद मुहैया कराई थी। वह देश के बाकी हिस्सों में भी जगह-जगह मदद के लिए पैसे दान देते हैं।

यह भी पढ़ें : NASA ने ली ब्रह्माण्ड की अब तक की सबसे अद्भुत तस्वीर, जेम्स बेव टेलिस्कोप ने जारी की अंतरिक्ष की पहली रंगीन फोटो

यह भी पढ़ें : Malala Yousafzai के जन्मदिन पर हर वर्ष मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मलाला दिवस, जानें आज का इतिहास

 715 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttar Pradesh : शिक्षामित्र ने 5 साल की बच्ची को 30 सेकेन्ड में मारे 10 थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

Tue Jul 12 , 2022
Spread the loveUttar Pradesh : कहा जाता है शिक्षक मार्गदर्शक होता है और बच्चों का मिट्टी के कच्चे घड़े के समान ख्याल रखता है। उस पर उतना ही दबाव डालता है जितना उनके आगे बढ़ने मदद हो सके। लेकिन उत्तर प्रदेश का एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसे […]

You May Like