जानिए पहलवानों के प्रदर्शन पर क्या बोले- Deputy CM Brajesh Pathak

Spread the love

लखनऊ: यूपी नगर निकाय चुनाव प्रचार के लिए Deputy CM Brajesh Pathak जनसभा को संबोधित करने सोनभद्र के राबर्ट्सगंज पहुंचे। जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा का नारा है खाली प्लॉट हमारा है। सपा की सरकार में गुंडों का बोलबाला था, गाड़ियों मे गुंडे माफिया चलते थे। बीजेपी शासन में अब गुंडे कांप रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने नगरपालिका सोनभद्र अध्यक्ष पद प्रत्याशी रूबी के समर्थन में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि सोनभद्र ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में पहले गुंडई के अलावा कुछ नहीं था।

Deputy CM Brajesh Pathak gave instructions to investigate people coming from five countries affected by Corona

समाजवादी पार्टी पर ब्रजेश पाठक ने साधा निशाना

Brajesh Pathak ने कहा कि बीजेपी की सरकार के आने से गुंडा और गुंडाराज दोनों खत्म हो गए हैं। समाजवादी पार्टी लखनऊ में बैठकर जुमलेबाजी कर रही है। जनता सब देख रही है। बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट मांग रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत रही है। Brajesh Pathak ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि गरीबों की भलाई के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना की चर्चा प्रमुख रूप से की जाती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य से सोनभद्र की नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए बजट स्वीकृत कराऊंगा।

 पहलवानों के प्रदर्शन पर क्या बोले डिप्टी सीएम

Brajesh Pathak ने कहा कि नगरपालिका सोनभद्र अध्यक्ष पद प्रत्याशी रूबी प्रसाद समेत सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि रॉबर्ट्सगंज में आचार संहिता समाप्त होने के बाद घरौनी योजना का लाभ दिया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के साथ डॉक्टरों की अस्पतालों में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। बीजेपी का गुणगान कर रहे Deputy CM Brajesh Pathak दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल से असहज हो गए। Brajesh Pathak से पूछा गया कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। Deputy CM सिर हिलाते हुए बिना उत्तर दिए वापस चले गए।

यह भी पढ़ें: http://छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के आरोप के बीच CM Baghel बोले- BJP को फायदा पहुंचाने के लिए ED

 708 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of may 09 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Tue May 9 , 2023
Spread the loveHistory of  may 09 : 09 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – सन् 1860  में पहली बार मनुष्य की आवाज़ का अंकन किया गया। सन् 1988 में ली पेंग चीन में प्रधानमंत्री बने। एशिया में सन् 1989 में पहली सम्पूर्ण भूमिगत संजय जलविद्युत परियोजना शुरू की गयी। सन् 1998 में […]

You May Like