जानिए किस हथियार से शूटर ने Sanjeev Jeeva को उतारा मौत के घाट

Spread the love

लखनऊ: लखनऊ कोर्ट में हुए गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या ने यूपी पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है। जीवा की हत्या को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जीवा हत्याकांड में अब एक नया खुलासा हुआ है कि शूटर ने हत्या में अमेरिकन मेड रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था।

Sanjeev Jeeva murder case: In the Lucknow shootout the target was so  accurate all the bullets hit the target - संजीव जीवा हत्याकांड : लखनऊ  शूटआउट में निशाना इतना सटीक, सभी गोलियां

विजय यादव को कैसे मिली रिवॉल्वर

जीवा हत्याकांड में 357 बोर की अमेरिकन मैग्नम अल्फा रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये की है। इसके कारतूस भी डेढ़ से दो हजार रुपये के मिलते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आरोपी विजय यादव तक ये बंदूक कैसे पहुंची। हालांकि, यह भारत में बैन नहीं है, लेकिन कुछ लोग इसे अपने शौक के लिए रखते हैं।

अतीक हत्याकांड में भी मंहगी गन

माफिया अतीक हत्याकांड में भी मंहगी गन से हत्या की गई। अतीक अहमद की हत्या के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया, वो भारत में बैन है। उसे तुर्किए से स्मगल कर भारत लाया जाता है, जिसकी कीमत भारत में करीब 6 से 7 लाख रुपये है। ये वही हथियार है, जिससे पिछले साल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की भी हत्या की गई थी ।

क्यों की जीवा की हत्या

बता दें कि जीवा हत्याकांड में शूटर विजय यादव को गिरफ्तार किया गया है, जिसका कहना है कि अपमान का बदला लेने के लिए जीवा की हत्या हुई। आरोपी विजय यादव का सोमवार को एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती विजय यादव से पूछताछ का है। पूछताछ में विजय ने असलम से सुपारी मिलने की जानकारी दी। उसने बताया कि असलम से नेपाल में मुलाकात हुई थी। असलम का भाई अतीफ लखनऊ जेल में बंद है। जीवा ने जेल में अतीफ की दाढ़ी नोची थी और उसे अपमानित किया था। इसी का बदला लेने के लिए असलम ने 20 लाख रुपय में संजीव जीवा की सुपारी दी थी।

यह भी पढ़ें : http://History of June 13 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 338 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र बाटें PM Modi , 43 जगहों पर लगे रोजगार मेले

Tue Jun 13 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: PM Modi आज देशभर में विभिन्न भार्तियों के तहत चयनित हुए लगभग 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बाटें। इस दौरान वह सभी युवाओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त युवाओं को संबोधित किए। केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत नियुक्ति […]

You May Like