Bollywood : केआरके ने ट्वीट कर फिल्म विक्रम वेधा को बताया 3 घंटे का टॉर्चर

Spread the love

Bollywood : अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले केआरके ने जेल से छूटने के बाद पहली बार किसी फिल्म का रिव्यू साझा किया है। हाल ही में उन्होने ‘विक्रम वेधा’ फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए ये जानकारी लोगों से साझा की है। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की यह फिल्म साल 2017 में इसी नाम से रिलीज हुई तमिल फिल्म का रीमेक है। आइए जानते हैं केआरके ने अपने ट्वीट में क्या कहा।

फिल्म को बताया 3 घंटे का टॉर्चर

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर केआरके ने ट्वीट किया, ‘मेरे दोस्तों ने विक्रम वेधा देखी। ऋतिक रोशन ने फर्स्ट हाफ में अमिताभ बच्चन तो सेकेंड हाफ में अल्लू अर्जुन को कॉपी किया है। क्लाइमेक्स में ऋतिक और सैफ अली खान दोनों मिलकर हवा में 15 मिनट तक गोलियां चला रहे हैं। एक्शन भोजपुरी फिल्मों से भी खराब है। मतलब आउटडेटेड और 3 घंटे का टॉर्चर।

KRK aka Kamaal R. Khan again targets bollywood on Vikram Vedha film review Hrithik Roshan Saif Ali Khan in lead role| KRK Tweet on Vikram Vedha: 'विक्रम वेधा' की रिलीज से पहले

कहा ये मेरा आखिरी फिल्म रिव्यू

गौरतलब हैं कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 2017 में आई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म का डायरेक्शन ऑरिजनल फिल्म बनाने वाले पुष्कर-गायत्री ने किया है। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले केआरके का यह ट्वीट चर्चा में हैं, क्योकि केआरके ने हाल ही में ट्वीट कर लिखा था-‘आई क्विट।

hrithik roshan vikram vedha movie review on twitter by users or film critics krk | Vikram Vedha Review: यूजर्स बोले ब्लॉकबस्टर, KRK ने बताया मूवी को 3 घंटे का टॉर्चर | Hari Bhoomi

विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी, जिसे मैं रिव्यू करुंगा। मुझ पर विश्वास करने के लिए और मुझे बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा क्रिटिक्स बनाने के लिए शुक्रिया। बॉलीवुड के उन लोगों का भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझे एक क्रिटिक के रूप में स्वीकार नहीं किया और मेरे रिव्यूज को रोकने के लिए मेरे खिलाफ इतने सारे केस दर्ज करा दिए।’

यह भी पढ़ें : Congress : कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ और भी रोमांचक, एक और नये नाम की हुई एंट्री

 342 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RBI ने लगातार चौथी बार 0.50 फीसदी बढ़ाया रेपो रेट, लोन लेना हुआ महंगा, बढ़ जायेगी की लोन की EMI

Fri Sep 30 , 2022
Spread the loveभारत में लगातार बढ़ती महंगाई पर काबू पाने और अमेरिका में बढ़ी हुई ब्याज दरों से तालमेल बिठाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (RBI Monetary Policy) ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद यह तीन साल के […]

You May Like