Kumar Vishwas को अब मिलेगी Y+ श्रेणी की सुरक्षा, जानें किससे है खतरा

Spread the love

Kumar Vishwas : केंद्र सरकार ने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र ने कुमार विश्वास की सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Y+ कर दी है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद विश्वास के साथ CRPF के कमांडो रहेंगे।

Image

गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की एक रिपोर्ट के आधार पर कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ा दी है। कुमार को पहले वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। वाई प्लस सुरक्षा में सशस्त्र पुलिस के 11 कमांडो तैनात हैं। 11 में से पांच स्थिर पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए वीआईपी के घर और उसके आसपास रहेंगे। साथ ही तीन शिफ्ट में छह प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ) गार्ड हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया ब्यूरो कैडर के पुनर्गठन को मंजूरी दी -  union home ministry approves restructuring of intelligence bureau cadre

अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ लगाये थे गंभीर आरोप –

Kumar Vishwas : आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने मशहूर कवि कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था। सरकार ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विश्वास के आरोपों के मद्देनजर खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुरक्षा और खतरे की समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जरिए देने का फैसला किया था, जिसे बढ़ाकर अब वाई प्लस कर दिया गया है।

Arvind Kejriwal had planned to become Punjab CM by causing infighting in  AAP: Kumar Vishwas

इसी साल फरवरी महीने में पंजाब में विधानसभा चुनाव के पहले कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद पर बेहद संगीन आरोप लगाते हुए उन्होंने बयान दिया था कि अरविंद केजरीवाल और अलगाववादी तत्वों के बीच एक मजबूत रिश्ते हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने के गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, उन तमाम आरोप को अरविंद केजरीवाल ने खारिज कर दिया था।

Kumar Vishwas challenges Kejriwal over Khalistan, Centre orders probe into  ties with separatists - The Newz Tub

Kumar Vishwas : आरोप-प्रत्यारोप के दौरान पंजाब से लेकर दिल्ली तक काफी राजनीतिक पारा गर्म हो गया था। लिहाजा, इसी बात के मद्देनजर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर वाई श्रेणी की सुरक्षा उन्हें उस वक्त प्रदान की गई थी। फिलहाल जिस तरह से उनकी सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड किया गया है, उसके तहत उनके आवास की सुरक्षा व्यवस्था भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : 14 जुलाई का इतिहास | 14 July Today Historical Events

 490 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lucknow के लुलु मॉल में नमाज की वीडियो हो रही वायरल, हिन्दू संगठनों का सुंदरकांड के पाठ की चेतावनी

Thu Jul 14 , 2022
Spread the loveLucknow : लखनऊ (Lucknow) में बने लुलु मॉल (Lulu Mall Namaz) के भीतर नमाज पढ़ने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गर्मा गई है। इसे लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि अगर मॉल में दोबारा नमाज पढ़ी जाएगी तो मॉल में सुंदरकांड […]

You May Like