JDU से जुदा होते ही कुशवाहा का उमड़ा मोदी प्रेम : बोले- 2024 के लोकसभा चुनाव में उनको टक्कर देने वाला कोई नहीं

Spread the love

जनता दल (यूनाइटेड) को छोड़कर अलग पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बना चुके उपेंद्र कुशवाहा के सुर अब बदल गए हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अभी तक 2024 के लिए नरेंद्र मोदी के सामने मुझे कोई चुनौती नजर नहीं आ रही है। उन्होंने जदयू को अब शून्य बताते हुए यह भी कहा कि पहले लोग नीतीश कुमार को सर्वमान्य नेता बताते थे, लेकिन अब उनकी ही बात काटने लगे। वहीं नई पार्टी के गठन के बाद जदयू और उपेंद्र कुशवाहा के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. उपेन्द्र कुशवाहा लगातार जदयू हमलावर हैं।

नीतीश से अलग होते ही कुशवाहा ने फोड़ा बम! PM मोदी की तारीफ में कही ये बात, दिए बड़े संकेत

विपक्ष में कई पीएम उम्मीदवार

उपेन्द्र कुशवाहा ने आगे कहा कि भविष्य में किसी भी हालात में वो नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएंगे लेकिन व्यक्तिगत रूप से अगर उनकी मदद करनी होगी तो हम उनकी मदद करेंगे. जेडीयू के कई लोग हमारे संपर्क में है और जल्द ही नामों का भी ऐलान होगा. आरसीपी सिंह से मुलाक़ात को लेकर कहा की हमने काफी दिनों तक बात नहीं की है. उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने किसी तरह की चुनौती नहीं है. विरोधी दलों में दर्जन भर पीएम के उम्मीदवार है. इसलिए नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है।

The Cultural Shift That Narendra Modi Has Brought To Governance In India

जदयू में सेकेंड लीडर नहीं

उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बयान में कहा कि जनता दल यू अब शून्य है. वह एक खाली घर है. नीतीश कुमार के बोलने के बाद भी ललन सिंह बोल रहे है कि हमने नेतृत्व को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. नीतीश कुमार ने अभी तक सेकंड लीडर तैयार नहीं की है. यह चिंता का विषय है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल पर उन्होंने कहा कि जदयू के नेता और कार्यकर्ताओं में बड़ा कन्फ्यूजन है. जनता जो चाहेगी वही होगा. पूरे बिहार में बड़ा यात्रा करने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी बड़े महापुरुष को प्रणाम करेंगे. अपनी यात्रा की शुरुआत वो चंपारण के भितहरवा से करेंगे।

यह भी पढ़ें : Bihar : उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा नीतीश कुमार का साथ, JDU से निकलकर किया नई पार्टी ‘RLJD’ का गठन

 285 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ukraine पर हमले के लिए पुतिन ने पश्चिमी देशों को ठहराया जिम्मेदार, कहा- यह लड़ाई यूक्रेन के लोगों से नहीं बल्कि वहां के शासन से है

Tue Feb 21 , 2023
Spread the loveरूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को देश को संबोधित किया. उन्होंने यूक्रेन से जारी जंग पर कहा, हम इस समस्या को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, हम शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत कर रहे थे, लेकिन हमारी पीठ पीछे […]

You May Like