Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि आज, जानें किस वजह से कुवांरी रही लता

Spread the love

Lata Mangeshkar:  भले ही आज इस दुनिया में स्वर कोकिला लता मंगेशकर नहीं है, लेकिन अपने गानों के जरिए वह आज भी फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। आज लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि है। बता दे कि 6 फरवरी 2022 को लता दीदी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। कोविड की वजह से 92 की उम्र में उनका निधन हुआ था। तो चलिए आज उनके पुण्यतिथि पर उनसे जुड़ी ऐसी बात बताते है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

लता मंगेशकर ने क्यों नहीं की शादी?

बता दें कि लता मंगेशकर ताउम्र कुंवारी ही रह गईं, उन्होंने शादी नहीं की। दरअसल, जब वह 13 साल की थीं तो उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने घर की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधो पर ले ली थी। यही वजह थी कि उन्होंने कभी शादी के बारे में सोचा ही नहीं।

जहर देकर मारने की कोशिश

33 साल की उम्र में लता दीदी स्वर कोकिला बन चुकी थीं। किसी को उनकी तरक्की से इतनी जलन थी कि उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी। ये उनकी जिंदगी का सबसे कठिन और भयानक दौर था। इस वजह से उन्हें 3 महीने तक बेड पर रहना पड़ा। शरीर इस कदर कमजोर हो गया था कि वो बेड से उठ भी नहीं पाती थीं, चलना तो दूर की बात थी। उनके इस कठिन समय में कवि मजरूह सुल्तानपुरी उनका सहारा बने। मजरूह दिनभर अपना काम करके शाम को उनके पास जाकर कविताएं सुनाया करते थे और उनका मन बहलाया करते थे। अफवाह यह भी थी कि इस हादसे की वजह से उन्होंने अपनी आवाज खो दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए कहा था- मैंने अपनी आवाज कभी नहीं खोई थी।

क्यों पहनती है सफेद साड़ी?

लता मंगेशकर की आवाज के साथ-साथ उनका पहनावा भी उनकी पहचान बन गया था। लता मंगेशकर को ज्‍यादातर समय में सफेद साड़ी में देखा गया। एक बार एक इंटरव्‍यू में उनसे ये सवाल किया गया कि वो ज्‍यादातर सफेद साड़ी ही क्‍यों पहनती हैं। इस पर लता जी ने कहा कि उन्‍हें बचपन से ही सफेद रंग काफी पसंद है। उन्‍होंने एक किस्‍सा बताते हुए कहा कि एक बार तेज बारिश हो रही थी और उन्‍हें रिकॉर्डिंग के लिए जाना था। उन्‍होंने पीले या ऑरेंज रंग की शिफॉन क्रेप साड़ी पहन ली और वो स्‍टूडियो पहुंच गईं। स्‍टूडियो पहुंचने के बाद एक आर्टिस्‍ट ने उनसे पूछा कि ये आप क्‍या पहनकर आ गई हैं। इसके बाद उन्‍हें अहसास हुआ कि उनके व्‍यक्त्वि पर सफेद साड़ी ही जंचती है और लोग भी उन्‍हें उसी में देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें:- Champai Soren: JMM ने पास किया अपना पहला टेस्ट, चंपई सोरेन ने हासिल किया बहुमत

 114 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttarakhand UCC Bill: पुष्कर सिंह धामी ने पेश किया UCC बिल, जानिए क्या है नियम?

Tue Feb 6 , 2024
Spread the loveUttarakhand UCC Bill: आज मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पेश कर दिया गया है। UCC विधेयक के लिए बुलाये गये विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह विधेयक पेश किया है। सीएम धामी ने विधेयक पेश करने […]

You May Like