BGauss – Electric Scooters : खुशखबरी! लॉन्च हुए 2 नए स्कूटर, मात्र 499 रुपए में बुकिंग, ओला स्कूटर से होगी टक्कर

Spread the love

BGauss – Electric Scooters  ने आज अपने तीसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर, BG D15 को लॉन्च कर दिया है। D15 प्रीमियम  लेकिन एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। BG D15 पूरी तरह से वाटरप्रूफ, IP 67 रेटेड, इलेक्ट्रिक मोटर और अत्यधिक गर्मी और धूल से सुरक्षा के साथ बैटरी से लैस है। BG D15 दो वेरिएंट D15i और D15 प्रो में आता है।

BGauss D15 electric scooter launched at Rs 99,999: Claims 115 km riding range | The Financial Express

BGauss – Electric Scooters कंपनी के अनुसार, BG D15 में 3.2 kWh ली-आयन बैटरी है। यह स्पोर्ट्स मोड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 7 सेकंड में पकड़ सकता है। BG D15 दो राइड मोड, इको और स्पोर्ट के साथ आता है। इसमें 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए है। इसकी लिथियम आयन बैटरी 5 घंटे 30 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो सकती है। कंपनी का दावा है कि D15 की 115 किलोमीटर की ARAI सर्टिफाइड रेंज है।

BGAUSS launches new e-scooter BG D15: Know price, features and more

BG D15 लेटेस्ट इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इसे स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है। BG D15 में रिमूवेबल बैटरी, इन-बिल्ट नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस स्टार्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। स्कूटर पूरी तरह से मोबाइल एप के साथ काम करेगा।

BGauss – Electric Scooters  कीमत

BGAUSS के वर्तमान में पूरे भारत में 100 शोरूम हैं। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से लेटेस्ट BG D15 BGAUSS इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर सकते हैं। बुकिंग राशि केवल 499 है, जो कि रिटर्नेब्ल भी है। ई-स्कूटर की कीमत D15i के लिए 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि D15 प्रो की कीमत 1,14,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

 378 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP : प्रेमिका देखती रही दुल्हन बनने का सपना, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा..

Tue May 17 , 2022
Spread the loveयूपी के मुरादाबाद में एक युवती रात भर बारात का इंतजार करती रही और दूल्हा बारात लेकर ही नहीं पहुंचा, उधर पुलिस ने भी पीड़ित की एक ना सुनी और शिकायत के बाद भी पुलिस ने युवती के परिवार को थाने से ये कहकर टरका दिया की पुलिस […]

You May Like