Leena Manimekalai ने एक बार फिर दिया नए विवाद को जन्म, ‘शिव-पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया

Spread the love

Leena Manimekalai : डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर अभी विवाद थमा भी नहीं था। इसी बीच इस डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने ट्विटर पर एक और विवादित पोस्ट कर दी है। उनकी पोस्ट में कुछ लोग शिव-पार्वती के गेटअप में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।

लीना के इस पोस्ट पर यूजर्स का गुस्सा भड़का और लोग उन पर कार्रवाई की मांग करने लगे। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा कि लीना केवल नफरत फैला रही हैं। भाजपा सांसद रवि किशन ने लिखा- आप मानसिक रूप से बीमार हो चुकी हैं, आपको इलाज की जरूरत है।

Leena Manimekalai : लीना मणिमेकलाई ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर भड़काने वाला पोस्ट किया है। लीना अपने ट्वीटर हैंडल से एक और ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में भी हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

फोटो को ट्वीट करते हुए Leena Manimekalai ने लिखा, ‘कहीं और’ लीना के इस ट्वीट पर यूजर्स उनको जमकर घेरा। एक ने लिखा कि वह सिर्फ नफरत फैला रही हैं। दूसरे ने लिखा कि उनको अपने धर्म का अपमान करना बंद करना चाहिए।
Leena Manimekalai : लीना मणिमेकलई की ओर से ट्वीट की गई इस फोटो पर राजनेताओं का बयान आना भी शुरू हो चुका है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इसपर बयान दिया है।पूनावाला ने लिखा- यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है।
हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?

DNA EXCLUSIVE | Gujarat elections 2017: Now, Shehzad Poonawalla vs Rahul Gandhi in Gujarat

यही नहीं इसके बाद बीजेपी नेता ने लिखा- लीना का हौसला इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उनको पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, TMC उनको सपोर्ट कर रही है। अबतक तृणमूल कांग्रेस की ओर सेस महुआ मोइत्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

क्या है पूरा मामला?
Leena Manimekalai : दरअसल अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के एक पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई यूजर्स के निशाने पर आ गईं। इस पोस्टर में उन्होंने हिंदू देवा काली को सिगरेट पीते और हाथ में एलजीबीटी का झंडा लिए दिखाया है।

एक तरफ सोशल मीडिया पर लोगों ने लीना को जमकर लताड़ लगाई तो दूसरी तरफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत देश के अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईं।

Leena Manimekalai : वहीं इस मामले पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लीना के सपोर्ट में आ गईं। इसके बाद इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया। बीजेपी ने महुआ के खिलाफ तुरंत एक्शन की मांग की। जबकि कांग्रेस ने भी महुआ के बयान का समर्थन किया।

 452 total views,  5 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाहुबली की कहानी लिखने वाले विजयेन्द्र प्रसाद, उड़न परी पीटी ऊषा समेत चार लोग हुए राज्यसभा के लिए नामांकित, पीएम नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई

Thu Jul 7 , 2022
Spread the loveउड़न परी के नाम से मशहूर एथलीट पीटी ऊषा और महान संगीतकार, गीतकार और गायक इलैयाराजा को बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए मनोनीत किया गया। साथ ही समाजसेवी एवं धर्मस्थल मंदिर के प्रशासक वीरेंद्र हेगड़े (Veerendra Heggade) और प्रसिद्ध पटकथा लेखक एवं निर्देशक वी विजयेंद्र प्रसाद (V […]

You May Like