Opposition Meeting: आप शादी करिए, हमलोग बारात चलेंगे…राहुल गांधी से बोले लालू यादव, भरे मंच पर लगे ठहाके

Spread the love

पटना: लोकसभा चुनाव से पहले आज विपक्षी दलों ने बिहार के पटना में महा बैठक की। इस मीटिंग के बाद विपक्षी नेताओं ने ज्वाइंट प्रेस कान्फ्रेंस की। जिसमें नीतीश कुमार, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत सभी नेताओं ने एक साथ चुनाव लड़ने की बात कही। इस दौरान बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला।

लालू यादव की राहुल को सलाह, कहा - शादी कीजिए, हम लोग बाराती चलेंगे

लालू प्रसाद यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी को लेकर ऐसी बात कही कि सभी लोग हंसने लगे। लालू यादव ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने काफी अच्छा काम किया है। देशभर में पैदल यात्रा की। इस दौरान इनकी दाढ़ी भी बढ़ गई। अब थोड़ी छोटी कराई है, ये ठीक है, पर इन्होंने शादी को लेकर हमारी सलाह नहीं मानी। शादी कर लेनी चाहिए थी। अभी भी समय बीता नहीं है। शादी कर लीजिए, हमारी बात मानिए। आपकी मम्मी हमसे शिकायत करती हैं कि आप उनकी बात नहीं मानते, शादी नहीं करते हैं।

शादी की बात पर क्या बोले राहुल गांधी?

इसपर राहुल गांधी ने कहा कि आपने कह दिया है तो शादी हो जाएगी। लालू यादव ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब अमेरिका में जाकर चंदन बांट रहे हैं। गोधरा के बाद अमेरिका ने अपने टूरिस्ट को भारत जाने से मना कर दिया था। ये लोग ये बात कैसे भूल गए। आज देश टूट की कगार पर खड़ा है। देश में महंगाई बढ़ती जा रही है।

लालू यादव ने और क्या कहा?

आरजेडी चीफ लालू यादव ने कहा कि आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। एक होकर हमें लड़ना है। देश की जनता बोलती है कि आप लोगों का वोट है, लेकिन आप लोग एकजुट नहीं होते हैं इसलिए आपका वोट बंट जाता है और बीजेपी-आरएसएस जीत जाती है।

बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि ये लोग हनुमानजी का नाम लेकर चुनाव लड़ते हैं। इस बार कर्नाटक में हनुमानजी ने इनको ऐसी गदा मारी की राहुल गांधी की पार्टी जीत गई। हनुमानजी अब हमारे साथ हैं। ये तो तय है कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी का बुरा हाल होने वाला है।

यह भी पढ़ें : http://UP Board New Syllabus: यूपी बोर्ड के सिलेबस में बड़ा बदलाव, वीर सावरकर समेत 50 महापुरुषों की पढ़ाई जाएगी जीवनी

 216 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of June 24 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Sat Jun 24 , 2023
Spread the loveHistory of June 24: 24 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – 1206 – दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहौर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी। 1564- भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई। 1793- फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान अपनाया। 1897 – 24 […]

You May Like