लखनऊ के लग्‍जरी होटल लेवाना सूईट में लगी आग में मरने वालों की संख्‍या 5 हुई, कमरे में मिले 2 शव

Spread the love

यूपी की राजधानी लखनऊ के लग्‍जरी होटल लेवाना सूईट में आग लग गई। आग में कई लोगों के झुलसने और 5 लोगों की मौत की सूचना है। इनमें से एक पुरुष और एक महिला को अस्‍पताल पहुंचने के बाद मृत घोषित किया गया। जबकि एक व्‍यक्ति का शव होटल परिसर मिला और दो अन्‍य लोगों के शव एक कमरे में पाए गए। आग से झुलसे 8 लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया हैै।

यह होटल हजरतगंज इलाके में हैं। आग लगने के बाद धुएं के गुब्‍बार के बीच कई लोग घंटों होटल में फंसे रहे। मौके पर पहुंचे फायर ब्र‍िगेड ने लोगों को होटल से बाहर निकालने और आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्‍कत की। होटल के कमरों की खिड़कियों के शीशों को तोड़कर लोगों को निकाला गया। आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। बताया जा रहा है कि जिस फ्लोर पर आग लगी उस पर 30 कमरे हैं। उनमें से 18 रूम बुक थे। हादसे के वक्‍त वहां 40 से 45 लोग रहे होंगे।

होटल में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन अब भी चल रहा है। कटर से शीशे काटे जा रहे है। होटल से निकाले जा रहे सभी लोगों को एम्‍बुलेंस से अस्‍पताल भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे के करीब होटल में धुंआ निकलता दिखा। अलार्म बजने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई।

आग, होटल की तीसरी मंजिल पर लगी और देखते ही देखते पूरे होटल में फैल गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियां पहुंचीं। फायर ब्र‍िगेड के जवान खिड़कियों से होटल में घुसकर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए। आग पर काबू पाने के लिए भी लगातार कई घंटे तक फायर ब्र‍िगेड के जवान जूझते रहे। होटल से निकालकर अब तक 8 लोगों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है।

पूरी तरह पैक है होटल, शीशे काटने के लिए मंगाई गई मशीन 
होटल लेवाना सूईट पूरी तरह से पैक था। होटल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़ना ही एकमात्र विकल्‍प था। ऐसे में खिड़कियों के शीशे काटने के लिए मशीन मंगाई गई। इसके बाद भी खिड़कियों के ऊपर लगे लोहे को काटने में काफी वक्‍त लग रहा था। तब जेसीबी मशीन मंगाकर होटल की एक दीवार को तोड़ दिया गया ताकि रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के लिए जवान अंदर जा सकें।

 1,090 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाकिस्तान के मैच विनर खिलाड़ी को महामुकाबले के बाद जाना पड़ा हॉस्पिटल, बढ़ सकती हैं टीम की मुश्किलें

Mon Sep 5 , 2022
Spread the loveपाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रविवार को एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल होने के बाद मैगनेटिक रेसोनैंस इमेजिंग यानी एमआरआई स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला […]

You May Like