Govind Dev Giri Maharaj : हमारे मंदिर मुक्त कर दो, दूसरी मस्जिदों पर नहीं बोलेंगे, जानें इसके बाद क्या हुआ ?

Spread the love

Lucknow Desk : अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अब ज्ञानवापी और मथुरा की शाही ईदगाह का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ हुआ है। हिंदू पक्ष इन दोनों ही जगहों पर मंदिर होने का दावा कर रहा है। इस बीच राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यह तीन मंदिर मुक्त हो जाएं उसके बाद किसी और मंदिर की जरूरत नहीं है। एक सभा में जब महाराज से प्रश्न किया गया कि जिन मंदिरों के स्थान पर मस्जिद बनाए गए उनपर क्या विचार है। तब गिरि महाराज ने कहा कि अगर ये तीन मंदिर हमें मिल जाए तो हम सब भूल जाएंगे।

अयोध्या, ज्ञानवापी, कृष्ण जन्मभूमि शांति से मिल जाएं, दूसरे मंदिरों की तरफ हिंदू देखेंगे नहीं, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्याक्ष का ...

महाराज ने मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया कि वे इस मसले के शांतिपूर्ण समाधान के लिए उनकी मांग का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि मामला सिर्फ हमलों के निशान मिटाने का है और इसे दो समुदायों के बीच की समस्या नहीं माना जाना चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महाराज ने कहा, “हमारी तो हाथ जोड़कर प्रार्थनाएं हैं कि ये तीनों मंदिर (अयोध्या, ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि) को सौंप दिया जाना चाहिए क्योंकि ये आक्रमणकारियों द्वारा हमारे ऊपर किए गए (हमलों के) सबसे बड़े निशान हैं। इसके कारण लोगों के अंदर बहुत वेदना है। अगर इस वेदना को वे लोग (मुस्लिम पक्ष) शांति के साथ दूर कर देते हैं तो भाईचारा बढ़ाने में और अधिक सहयोग मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- http://Sinus Problem : साइनस की समस्या से परेशान लोग तुरंत अपनाएं ये देसी इलाज

 132 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Piploda : मध्य प्रदेश के पिपलोदा में गली मोहल्ला का बुरा हाल

Mon Feb 5 , 2024
Spread the loveLucknow Desk : ग्राम पंचायत शेरपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अंतर्गत नई पेयजल पाइपलाइन डालने का कार्य पीएचई विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। इसके चलते ग्राम में कई स्थानों पर पुरानी पेयजल पाइपलाइन भी डैमेज हो गई है। इस कारण […]

You May Like