LIC ने इस सरकारी कंपनी के 20 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे, अब इतनी रह गई हिस्सेदारी

Spread the love

सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने बताया है कि हाइड्रो पावर जेनरेट करने वाली कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड (NHPC Limited) में उसकी हिस्सेदारी घटकर 5.2 पर्सेंट हो गई है। LIC ने सरकारी कंपनी NHPC के 20 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे हैं। एलआईसी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि इस साल मार्च से अक्टूबर के बीच उसने NHPC लिमिटेड के 700.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

LIC के पास पहले थे 72 करोड़ से ज्यादा शेयर
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने बताया है कि NHPC लिमिटेड में उसकी शेयरहोल्डिंग 72,62,11,315 से घटकर 52,26,11,195 इक्विटी शेयर रह गई है। शेयर सेल के बाद एलआईसी की एनएचपीसी लिमिटेड में हिस्सेदारी अब 5.203 पर्सेंट रह गई है, जो कि पहले 7.230 पर्सेंट थी। इस साल अब तक NHPC लिमिटेड के शेयरों में 29 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक साल में एनएचपीसी लिमिटेड के शेयर करीब 25 पर्सेंट चढ़ गए हैं।

34.42 रुपये के एवरेज प्राइस पर बेचे NHPC के शेयर
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, एलआईसी (LIC) ने हाइड्रो पावर जेनरेट करने वाली कंपनी NHPC Limited के 20,36,00,120 शेयर 17 मार्च 2022 से 18 अक्टूबर 2022 के बीच 34.42 रुपये के एवरेज प्राइस पर बेचे हैं। बीमा कंपनी ने यह शेयर ओपन मार्केट सेल में बेचे हैं। लिस्टेड कंपनियों को 2 पर्सेंट या इससे ऊपर की शेयरहोल्डिंग में बदलाव आने पर एक्सचेंज को इसकी जानकारी देनी होती है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयर 19 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 607.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

 298 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऋषि सुनक की बायोपिक पर लोगों ने शुरू की कास्टिंग, देखें किस-किस की मिलाई सूरत

Thu Oct 27 , 2022
Spread the loveऋषि सुनक जबसे यूनाइडेट किंगडम के प्राइम मिनिस्टर बने हैं, उनकी सूरत कई लोगों से मिलाई जा चुकी है। सोशल मीडिया पर लोगों की जबरदस्त क्रिएटिविटी दिखाई दे रही है। उनकी बायोपिक के लिए अक्षय कुमार का नाम तो बहुत पहले से ही आने लगा था। अब द […]

You May Like