Liger Box Office Prediction : विजय देवरकोंडा कर रहे बॉलीवुड डेब्यू, जानें पहले दिन कितनी हो सकती फिल्म की कमाई

Spread the love

 विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। विजय, साउथ इंडस्ट्री के स्टार हैं, लेकिन अब वह बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फैंस अब हिंदी फिल्मों में विजय का कमाल देखना चाहते हैं।

Liger Vijay Deverakonda and Ananya Panday Starrer Gets a Release Date Check  Here

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है और फैंस विजय को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए विजय ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। तो हिंदी ऑडियंस विजय का बॉलीवुड फिल्म में क्या कमाल होता है, ये देखना चाहती हैं। वैसे हाल ही में रिलीज हुई कुछ बॉलीवुड फिल्मों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है तो अब देखते हैं कि लाइगर के साथ क्या होता है। लाइगर एक पैन इंडिया फिल्म है और ये हिंदी के अलावा, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
Liger in Hindi

फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर अक्षय राठी का कहना है कि लाइगर भले ही नॉर्थ बेल्ट में उतना कमाल ना कर पाए, लेकिन साउथ में फिल्म धमाका मचा सकती है खासकर कि तेलुगु में।

Dr.Akshay Rathi | Mentor For Orthodontics Workshop | Orthodontics Workshop

फिल्म के मुताबिक जो एक फैक्टर है फिल्म के सक्सेस में अच्छा कॉन्ट्रीब्यूट करे वो है करण जौहर के रूप में सॉलिड प्रोड्यूसर, पुरी जगन्नाथ के रूप में कमर्शियल डायरेक्टर, शानदार म्यूजिक और ग्लोबल स्टार माइक टायसन।

Vijay Devarakonda shoots with Mike Tyson for Liger in US, see pic -  Hindustan Times

ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म प्रोड्यूसर गिरिष जोहर का कहना है कि फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के तले बन रही है और धर्मा को प्रमोशन करना अच्छे से आता है। धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन किया है। उन्होंने कई शहरों में जाकर फिल्म को प्रमोट किया। कई ऐसे प्रमोशन इवेंट में गए जहां विजय और अनन्या पांडे फैंस से मिले और ये सब चीजें टिकट्स बिकने में मदद करती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी हो रही है। आंध्रा और तेलंगाना में फिल्म की बुकिंग में ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Girish Johar Latest Hindi News, Girish Johar Samachar, Girish Johar Biopic  Hindi News

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म साउथ बेल्ट से ज्यादा अच्छी कमाई करेगी और पहले दिन साउथ से 20 करोड़ तक कमा सकती है। वहीं हिंदी में फिल्म 3-5 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।

अब देखते हैं कि जितना एक्सपर्ट्स का कहना है फिल्म उतनी ही कमाई करती है या लाइगर की कमाई और ज्यादा अच्छी होगी। दरअसल, कई बार जिनसे कम उम्मीद की जाती है, वो फिल्में ज्यादा बेहतर परफॉर्म करती हैं।

 788 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केजरीवाल ने 11 बजे बुलाई बुलाई विधायक दल की बैठक, AAP और BJP में सियासी घमासान जारी

Thu Aug 25 , 2022
Spread the loveAam Aadmi Party से जुड़ी एक बड़ी ख़बर आ रही है। आज Delhi के Chief Minister के घर एक बड़ी बैठक होनी है, बैठक के लिए कुछ MLA से संपर्क नहीं हो पाया है। सभी विधायकों को फोन किया गया था, लेकिन कुछ विधायकों से बात नहीं हो पाईं […]

You May Like