Lil Uzi Vert : अमेरिकी रैपर ने अपने माथे पर जड़वाया था 175 करोड़ का हीरा, फैन ने लिया खींच

Spread the love

Lil Uzi Vert : लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वो कहा जाता है ना शौक बड़ी चीज है। ये शौक कभी-कभी काफी अजीब और महंगे भी हो सकते हैं। हालांकि इस शौक को लिल उजी वर्ट ने पूरा तो कर लिया लेकिन उनका यह हीरा किसी फैन ने खींच लिया।

उन्होंने अपने माथे पर गुलाबी रंग का हीरा जड़वा लिया था। जिसे देखकर लोग हैरान हो गये। लोगों ने उनसे ये सवाल भी कर लिया कि ये कैसा शौक है। लेकिन लोगों के होश तो तब उड़ गए, जब उन्हें इस हीरे की कीमत पता चली। उनके माथे पर लगे हीरे की कीमत लगभग 24 मिलियन डॉलर यानी कि 174 करोड़ से भी अधिक थी।

Image

Lil Uzi Vert : अमेरिकी रैपर लिल उजी वर्टलिल उजी वर्ट ने बताया है कि अगस्त में उन्होंने एक सिंगिंग प्रोग्राम किया था जिसमें वे फैंस की भीड़ में चले गए थे। इस दौरान किसी फैन ने उसका ये हीरा खींच लिया। यह बात सामने आते ही तहलका मंच गया। अब लेटेस्ट तस्वीर में उनका चेहरा देखने लायक हैं। उन्होंने साल 2021 के फरवरी में अपने माथे पर गुलाबी रंग का हीरा जड़वाया था। यह हीरा कोई मामूली हीरा नहीं था। रैपर ने इस बेशकीमती हीरे को अपने माथे पर बीच में लगवाया था। लेकिन साल 2021 के सिंतबर महीने में उनके साथ एक बेहद चौकाने वाला घटना हुआ है। जिसे सुन सभी लोग हैरान हो गए थे।

Image

लिल उजी वर्ट ने बताया है कि अगस्त में उन्होंने एक सिंगिंग प्रोग्राम किया था जिसमें वे फैंस की भीड़ में चले गए थे। इस दौरान किसी फैन ने उसका ये हीरा खींच लिया। उनके माथे पर लगे हीरे की कीमत लगभग 24 मिलियन डॉलर यानी कि 174 करोड़ से भी अधिक थी।यह बात सामने आते ही तहलका मंच गया। अब लेटेस्ट तस्वीर में उनका चेहरा देखने लायक हैं।

Image

Lil Uzi Vert : रैपर ने बताया था कि वह साल 2017 से इस हीरे की कीमत चुका रहे थे। डिजाइन को तैयार करने वाली कंपनी इलियट को उन्होंने पेमेंट किया। उन्होंने कहा कि माथे पर गुलाबी हीरा पहनना उनका सपना था, जिसके लिए उन्होंने इसकी इतनी बड़ी कीमत चुकाई थी। अब लेटेस्ट तस्वीर में उनका सर अजीब सा लग रहा हैं।

Image

 457 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Supreme Court : शिक्षा व्यवस्था बन गई है इंडस्ट्री, महंगी शिक्षा पर शीर्ष कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Wed Jun 1 , 2022
Spread the loveSupreme Court : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय फार्मेसी परिषद को नए फार्मेसी कॉलेज के आवेदनों को स्वीकार करने और उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिन्होंने वैधानिक निकाय द्वारा जारी रोक के खिलाफ दिल्ली और कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया था। देश में फार्मेसी एवं […]

You May Like