London का पुलिस अधिकारी बना सीरियल रेपिस्ट, जिसने 18 साल में किए 24 रेप, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने मांगी माफी

Spread the love

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक सशस्त्र अधिकारी ने अपनी 18 वर्ष की सेवा के दौरान 24 बलात्कार किये. डेटिंग वेबसाइटों के माध्यम से कुछ पीड़ितों से मिलने वाले 48 वर्षीय डेविड कैरिक को दो दशकों में 49 अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया है. इनमें 12 महिलाओं के खिलाफ बलात्कार के 24 मामले हैं. 2000 और 2021 के बीच हुई इन घटनाओं के लिए मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने माफी मांगी है. कैरिक की गर्ल फ्रेंड ने भी उसे लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

कैरिक की 2021 में गिरफ्तारी के बाद, उसे मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा निलंबित कर दिया गया था. (Image: Twitter/PoonamJoshi_)

डेविड कैरिक 2001 में मेट्रोपॉलिटन पुलिस में शामिल हुआ था. उसने शुरुआत में मर्टन और बार्नेट में एक रिस्पॉन्स अधिकारी के तौर पर काम किया. 2009 में उसे संसदीय और राजनीतिक सुरक्षा कमान में ट्रांसफर कर दिया गया. इसी डिपार्टमेंट में वह गिरफ्तारी और निलंबन तक बना रहा।

पुलिस की विफलता 

डेविड की बर्खास्तगी के बाद अब यूनाइटेड किंगडम में पुलिस पर जांच की मांग होने लगी है. पुलिस पर भरोसा करने पर भी सवाल उठने लगे हैं. कई महिला अधिकारियों ने पहले हस्तक्षेप न करने के लिए मेट पुलिस की विफलता की आलोचना की है. ब्रिटेन की संस्था एंड वायलेंस अगेंस्ट वीमेन ने ट्वीट किया कि ”यह ‘संस्थान संकट’ है. कैरिक के घिनौने व्यवहार के बारे में मेट को पता था और वे कार्रवाई करने में विफल रहे।”

PM ने जताया दुख

इस मामले को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कहा कि कैरिक जैसे किसी व्यक्ति को पुलिस अधिकारी कभी नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस मामले ने पुलिस में जनता के विश्वास को कम कर दिया है लेकिन वह बदलाव पर पूरा जोर दे रहे हैं. मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर मार्क राउली ने सभी से मांफी मांगी है. इतना ही नहीं, पुलिस की तरफ से बताया गया है कि अब लगभग 1,000 यौन अपराधों और घरेलू दुर्व्यवहार के दावों की जांच की जा रही है, जिसमें लगभग 800 अधिकारी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा, नागालैंड-मेघालय में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, दोपहर बाद होगी EC की प्रेस कांफ्रेंस

 265 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Padmawat Express में पिटने वाला आसिम हुसैन हुआ गिरफ्तार, युवती ने दर्ज कराया छेड़खानी का केस

Wed Jan 18 , 2023
Spread the loveपद्मावत एक्सप्रेस में पिटने वाला मुस्लिम कारोबारी गिरफ्तार हो गया है। दरअसल, शाहजहांपुर की युवती ने घटना के 5 दिन बाद कारोबारी के खिलाफ GRP थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि ट्रेन के डिब्बे में बहुत भीड़ थी। जगह नहीं मिल […]

You May Like