Akanksha Dubey मौत मामले में समर सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, कई लोग कर रहे थे आकांक्षा का शोषण

Spread the love

अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आरोपी सिंगर समर और संजय के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। पुलिस को आशंका है कि दोनों विदेश भाग सकते हैं। पुलिस दोनों की 10 दिन से तलाश कर रही है। अब तक चार राज्यों के 9 शहर और 50 से अधिक ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी गई है।

Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबेची आत्महत्या;  हॉटेलमध्ये सापडला मृतदेह | 🎥 LatestLY मराठी

आरोपी समर सिंह और संजय सिंह की डिटेल्स सभी एयरपोर्ट को भेजी गई है, ताकि दोनों देश छोड़ कर न भाग सकें. गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे की मौत के 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जिसके बाद से पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लग रहा है।

पेट में मिला भूरे रंग का अनजाना पदार्थ

आकांक्षा के नशे में होने की बात कही जा रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके पेट में न तो खाना और न ही अल्कोहल पाया गया। 20 एमएल का कोई भूरे रंग का अनजाना तरल पदार्थ मिला है। उनकी कलाई पर चोट के निशान का उल्लेख है।

Bhojpuri Actress Akanksha Dubey Suicide Makeup Artist Disclosure About  Video In Varanasi Sarnath | Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा दुबे के सुसाइड  पर मेकअप ऑर्टिस्ट का बड़ा खुलासा, इस वीडियो का ...

बुधवार को आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंची थीं. जिसके बाद  लुकआउट नोटिस जारी किया गया. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब नए सिरे से प्लान बना रही है. गौरतलब है कि 26 मार्च को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव होटल के एक कमरे से मिला था. जिसके बाद भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगे थे. मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह और उसके भाई पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि दोनों तीन साल से उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. उधर एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि लुकआउट नोटिस सिर्फ समर सिंह के खिलाफ जारी हुआ है. साथ ही उसके भाई संजय सिंह की भी तलाश पुलिस कर रही है।

कई जाने-माने लोग कर रहे थे आकांक्षा का शोषण

भोजपुरी फिल्म उद्योग के कई जाने-माने लोग आकांक्षा का शोषण कर रहे थे और उनके काम के लिए भुगतान नहीं कर रहे थे। आकांक्षा जिस पार्टी में गई थीं, वहां टेबल अरुण व श्रद्धा ने रिजर्व कराई थी। खाने-पीने का बिल 11,000 रुपये आया था।

यह भी पढ़ें : BJP के 44वें स्थापना दिवस पर बोले PM मोदी- भारत हनुमान जी की शक्ति की तरह ही अपनी क्षमता का कर रहा है एहसास

 547 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Canada के हिन्दू मंदिर में फिर तोड़फोड़ : आरोपियों ने दीवार पर लिखे भारत-मोदी विरोधी नारे, 9 महीने में यहां ऐसी 5वीं घटना

Thu Apr 6 , 2023
Spread the loveकनाडा में हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। ओंटेरियो प्रांत में स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में मंगलवार रात को तोड़फोड़ की गई और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। इस संबंध में मंदिर के प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और आरोपियों […]

You May Like