Lucknow Building Collapse : अलाया अपार्टमेंट मामले में सपा विधायक शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश हिरासत में, यजदान बिल्डर्स द्वारा बनाई इमारतों की होगी जांच

Spread the love

उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ (Lucknow) के वजीर हसनगंज (Hasanganj) रोड पर एक रिहायशी इमारत गिरने से हड़कंप मच गया है. इस हादसे में बुधवार की सुबह करीब छह बजे तक 14 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका था. वहीं करीब 13 घंटे से अभी भी ऑपरेशन जारी है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अभी तीन लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है. दूसरी ओर अब इस हादसे पर एक्शन शुरू हो गया है।

Image

शाहिद मंजूर की पोती के नाम पर था अलाया अपार्टमेंट

बता दें कि इस अपार्टमेंट का नाम विधायक शाहिद मंजूर की पोती यानि बेटे नवाजिश शाहिद की बेटी अलाया के नाम पर ही है। शाहिद मंजूर मेरठ के किठौर से विधायक हैं। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। 2 लोगों के अब भी जमींदोज हो चुकी इमारत के मलबे में फंसे होने की आशंका है। 5 मंजिला इस बिल्डिंग के गिरने की वजह का तो अभी पता नहीं लगा है, लेकिन इसे कल दोपहर में आए भूकंप से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Lucknow Building Collapses Hasanganj Road Samajwadi Party Kithaur MLA Shahid  Manzoor Son Arrested By Lucknow Police | Lucknow Building Collapses: लखनऊ  हादसे पर एक्शन शुरू, हिरासत में सपा विधायक का बेटा, अवैध

 

शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर हुआ हादसा

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई थी और इसका केंद्र नेपाल में था। इस 5 मंजिला इमारत में करीब 16 फ्लैट थे और सबसे ऊपर पेंट हाउस था। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर हुआ। इमारत ढहने की जगह तैनात पुलिसकर्मियों को शोकाकुल परिजनों को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Image

यजदान बिल्डर्स द्वारा बनाई बिल्डिंग्स की होगी जांच

इस बीच लखनऊ की मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि हजरतगंज के वजीरगंज हसन रोड पर बने अलाया अपार्टमेंट के गिरने पर बिल्डिंग के मालिकों मोहम्मद तारीफ और नवाजिश शाहिद के साथ-साथ इस अपार्टमेंट को बनाने वाले यजदान बिल्डर्स पर तत्काल केस दर्ज किया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लखनऊ में यजदान बिल्डर्स के द्वारा बनाई गई अन्य बिल्डिंगों को चिन्हित कर जांच कराई जाए और अगर कोई इमारत अवैध रूप से बनाई गई है तो उसके ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाए।

Image

यह भी पढ़ें : Australia में क्यों निशाना बनाए जा रहे हिंदू मंदिर? 15 दिन में तीसरी बार हुआ हमला

 297 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Alaya Apartment हादसे में घायल सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां और पत्नी की मौत

Wed Jan 25 , 2023
Spread the loveउत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ (Lucknow) के वजीर हसनगंज (Hasanganj) रोड पर मंगलवार की रात को एक इमारत गिर गई थी. जिसके बाद जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. वहीं इस घटना में बुधवार को दो महिलाओं की मौत हो गई. मरने वालों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के […]

You May Like