Lucknow : फूड डिलीवरी ब्वाय के दलित होने पर नहीं लिया खाना, मुंह पर थूंका तंबाकू, 10-12 लोगों के साथ की पिटाई

Spread the love

Lucknow : आज कल लोग घर बैठे ऑनलाइन खाना मंगाकर खाने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। मार्केट में कई ऑनलाइन खाना घर पहुंचाने वाली स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) कई कंपनियां भी आ गई हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) के साथ एक शर्मनाक वारदात हुई है।

यह डिलीवरी बॉय ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना घर पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) के लिए काम करता है। जाति पूछकर डिलीवरी बॉय के साथ गाली-गलौज, थूकने से लेकर मारपीट जैसी हरकत करने वाले 12 लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Zomato - Wiki

आखिर क्या है पूरा मामला?


Lucknow : यह मामला लखनऊ के अशियाना इलाके का है। शनिवार (19 जून, 2022) को सेक्टर एच के निवासी अजय सिंह ने जोमैटो से ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। जब डिलीवरी बॉय विनीत कुमार रावत खाना लेकर डिलीवर करने पहुंचा, तो उससे उसकी जाति पूछी गई। जब उसने बताया कि वह दलित है तो अजय सिंह और उसके साथी भड़क गए और उसके कथित रूप से गाली-गलौज मारपीट की और उसके मुंह पर तंबाकू भी थूका। इनमें से दो लोगों की अजय सिंह और अभय सिंह के रूप में पहचान हुई है।

Indian Food Delivery Unicorn Zomato Files For $1.1 Billion IPO

इन दोनों के साथ 12 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी आशियाना पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि इन लोगों ने भी डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट की। पुलिस के मुताबिक, अजय सिंह एक कारोबारी है जो पेट्रोल पंप चलाता है। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हेलमेट ना होता तो मैं मर जाता”


डिलीवरी बॉय ने बताया, “जब मैं ऑर्डर लेकर पहुंचा वहां, एक शख्स बाहर निकल कर आया, जो नशे की हालत में था। उन्होंने मेरे मुंह पर थूक दिया, इसका मैंने विरोध किया तो वो माफी मांगने लगे। फिर मैं भड़क गया क्योंकि तंबाकू का पूरा मसाला मेरी शर्ट पर लग गया था। इस पूरी घटना के दौरान अजय सिंह मेरे साथ कॉल पर ही थे, यह सब सुनकर वो भी भड़क कर वहां आ गए। इसके बाद मेरी गाड़ी की चाबी निकाल ली और डंडे लेकर खड़े हो गए। फिर मेरे साथ गाली-गलौज किया और मारपीट शुरू कर दी। मुझे इतना मारा कि अगर मेरा हेलमेट ना होता तो मैं मर गया होता।”

Zomato: Zomato to invest around Rs 56 cr to set up 20 more warehouses by  2020, Retail News, ET Retail

Lucknow : कुमार ने कहा कि वह अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया और पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया। उन्होंने कहा कि वह एक पुलिस टीम के साथ लौटे और अपनी बाइक वापस ले गए।

यह भी पढ़ें : Bharat Gaurav Project : आज से शुरू हो रही है श्री रामायण एक्सप्रेस, 18 दिन, 8 राज्य और 8000 किमी का होगा सफर

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “विनीत का आरोप है कि उसने अजय सिंह से कहा अगर उन्हें यह ऑर्डर नहीं चाहिए तो वो इसे कैंसल दें।” पुलिस के मुताबिक, कुमार ने आरोप लगाया कि करीब 12 अन्य लोगों ने घर से बाहर आकर उसे लाठियों से पीटा। पुलिस के मुताबिक, कुमार की मेडिकल जांच से पता चला है कि उन्हें चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें : International Yoga Day : PM से लेकर CM तक सभी ने किया योग, हिमवीरों ने 17000 फीट की ऊंचाई पर किया योग

 465 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कौन हैं एकनाथ शिंदे? जिसे शिवसेना ने विधायक दल के नेता पद से हटाया, अब कैसे बचेगी महा विकास अघाड़ी की सरकार

Tue Jun 21 , 2022
Spread the loveकई विधायकों को लेकर सूरत पहुंचे एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे ने कड़ा ऐक्शन लिया है। उन्हें शिवसेना के विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया गया है। इस ऐक्शन के तुरंत बाद एकनाथ शिंदे ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है और उद्धव ठाकरे पर […]

You May Like