Lucknow : PUBG खेलने का ऐसा नशा! कि मना करने पर कर दी मां की हत्या, 3 दिन तक घर में ही पड़ी रही लाश

Spread the love

Lucknow : लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की यमुनापुरम कॉलोनी में सैन्य अफसर के बेटे ने मां की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी। दो दिन तक बेटा और बेटी घटना को छिपाए रहे। शव से दुर्गंध उठने पर बेटे ने ही सोमवार देर रात पिता को जानकारी दी। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। बच्चों से पूछताछ हुई तो पता चला कि पबजी गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने ही गोली मारी।

पीजीआई के यमुनापुरम इलाके में सेना में तैनात जेसीओ नवीन सिंह की पत्नी साधना सिंह (48) की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उनके नाबालिग बेटे पर लगा है। पुलिस का दावा है कि ऑनलाइन गेम PUBG और इंस्टाग्राम चलाने से साधना मना करती थीं। घटना के दो-तीन दिन पहले मां ने बेटे को 10 हजार रुपये गायब होने को लेकर पीटा भी था। इसी सबसे नाराज होकर उसने मां की हत्या कर दी।

a minor boy shot dead mother after stopped from playing pubg game sht | PUBG  खेलने से रोका तो बेटे ने मां को उतार दिया मौत के घाट, घर में छिपाए रखा

Lucknow : पीजीआई में चरण भट्टा रोड स्थित यमुनापुरम इलाके में सेना में जेसीओ नवीन सिंह का तीन मंजिला घर है। मोहल्ले वालों ने बताया कि उनकी मौजूदा तैनाती पश्चिम बंगाल में है। यमुनापुर स्थित घर के ग्राउंड फ्लोर पर नवीन की पत्नी साधना, बेटे (16) और बेटी (10) के साथ रहती थीं। मंगलवार शाम को पिता नवीन को बेटे ने विडियो कॉल कर बताया कि मां साधाना की हत्या कर दी गई है। उसने मां का शव बेड पर पड़ा हुआ पिता को दिखाया।

Juvenile Shot And Killed His Mother For Stopping Him From Playing PUBG Game  In Up - PUBG खेलने से रोकने पर नाबालिग लड़के ने गोली मारकर की मां की हत्या,  पुलिस को

आरोपी 2 दिन तक लाश पर रूम फ्रेशनर मारकर बदबू भगाने की करता रहा कोशिश –

पुलिस के मुताबिक शनिवार रात को मां की हत्या करने के बाद आरोपी दो दिन व तीन रात तक घर में बहन के साथ पड़ा रहा। इस दौरान वह बार-बार उस कमरे में जाता था। जहां पर मां का शव पड़ा था। उस कमरे में रुम फ्रेशनर मारकर बदबू को भगाने की कोशिश करता। मंगलवार रात करीब 9 बजे बदबू तेज हुई तो उसे डर लगने लगा।

UP: मां ने PUBG खेलने से रोका तो नाबालिग बेटे ने गोली मारकर हत्या की, 3 दिन  शव के साथ रहा फिर पिता को वीडियो कॉल किया - समस्तीपुर Town

पुलिस और फोरेंसिक टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। साधना के शव के पास लाइसेंसी पिस्टल पड़ी हुई थी। पिस्टल नवीन की है। पुलिस ने बेटे से पूछताछ की तो उसके बयानों में विरोधाभास मिला। काफी देर बाद बेटे ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

यह भी पढ़ें : UP Board Result 2022 : जल्द जारी होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट, जान लीजिए चेक करने का तरीका

Lucknow : बेटे ने बताया कि शनिवार रात को मां और उसकी बहन एक साथ सो रहीं थीं। उसने मां की पिता की पिस्टल से गोली मार कर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर बहन जाग गई थी। वह बहन को साथ में उठा कर अपने कमरे में ले गया और सुला दिया।

PUBG खेलने से रोकने पर नाबालिग लड़के ने गोली मारकर की मां की हत्या, पुलिस को

 426 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

8 June Histroy : समाज और सत्ता से काटकर किसी क्षेत्र को नहीं देखा जा सकता! यह कहना है हबीब तनवीर का, जानें आज का इतिहास

Wed Jun 8 , 2022
Spread the love8 June Histroy : 8 जून को भारत और विश्व में कई घटनायें हुईं जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और आज मशहूर कवि, अभिनेता, निर्देश लेखक हबीब तनवीर की पुण्यतिथि है। बिना साधनों के अकेले हबीब तनवीर ने एक निर्देशक और रंगकर्मी के रूप में जो महत्वपूर्ण […]

You May Like