Lucknow : योगी सरकार में मंत्री दिनेश खटिक की नाराजगी के बीच चल रहीं इस्तीफे की खबरें, जितिन प्रसाद भी चल रहे नाराज, जानें क्या है पूरा मामला

Spread the love

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक नाराज हैं। सूत्रों के मुताबिक वे इस्तीफे की पेशकश कर सकते है। अफसरों की कार्यशैली का सही न होना उनके नारज होने की खास बजह बताई जा रही है। जलशक्ति विभाग में हुए तबादलों को लेकर भी नाराज हैं, और साथ ही हस्तिनापुर में उनके समर्थकों पर FIR किये जाने से भी नाराज हैं। खटीक का आरोप है कि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने उनकी संस्तुति पर एक भी तबादला नहीं किया।

Image

इस बीच उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफा देने की चर्चा है, मगर अब खुद सरकार की ओर से इससे इनकार कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एसीएस सूचना यानी एडिशनल चीफ सेक्रेट्री, सूचना नवनीत सहगल ने दिनेश के इस्तीफा देने की अटकलों का खंडन किया और कहा कि मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर महज एक अफवाह है।

प्रदेश के औद्योगिक संस्थानों का अपग्रेड होगा-डा0 नवनीत सहगल

मंत्री दिनेश खटीक अपने सरकारी आवास पर नहीं हैं। और काफी समय से उनका फ़ोन भी बंद आ रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। हालाँकि फ़ोन बंद होने के चलते उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, वह सरकार के सौ दिन पूरे होने के बाद भी कामकाज न मिलने से नाराज थे।

Image

दिनेश खटिक के अलांवा जितिन प्रसाद भी चल रहे हैं नाराज –

Lucknow : पीडब्ल्यूडी में तबादलों में गड़बड़ियों पर कार्रवाई के तौर-तरीके पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी नाराज बताए जा रहे हैं। जितिन सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले व बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी बात रखेंगे।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग में ट्रांसफर से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय का तबादला कर दिया गया है, जबकि पांच अन्य अधिकारियों को राज्य सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग जितिन प्रसाद के अंडर में है और उनका विभाग ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सवालों के घेरे में है।

Public Works Department , Uttar Pradesh in the city Lucknow

Lucknow : राज्यमंत्री दिनेश खटीक का आरोप है कि बतौर राज्यमंत्री विभाग में उन्हें कोई काम नहीं दिया गया है। उनके करीबी ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने विभाग के कुछ इंजीनियरों के तबादले की सिफारिश की थी, लेकिन एक का भी तबादला नहीं हुआ।

खटीक जब भी विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव और सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग को किसी काम से फोन करते थे तो दोनों अधिकारी यह कहते हुए असमर्थता जाहिर करते थे कि आप कैबिनेट मंत्री से बात कीजिए।

Lucknow : दिनेश खटीक के सरकारी आवास पर तैनात गार्ड ने बताया कि राज्यमंत्री दोपहर मंत्रिपरिषद की बैठक में शामिल होने गए थे। उसके बाद से आवास पर नहीं लौटे। चर्चा रही कि खटीक सरकारी गाड़ी व सुरक्षा छोड़कर चले गए हैं। उनके जनसंपर्क अधिकारी ने इस्तीफे की पुष्टि नहीं की। राजभवन ने भी इस्तीफा न मिलने की बात कही है। सूत्रों का कहना है कि जितिन भी बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने सोमवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मुलाकात की थी। खटीक ने बंसल के सामने भी अपनी पीड़ा का इजहार किया था।

यह भी पढ़ें : History of July 20 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 462 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

OP Rajbhar ने कहा - मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर जिंदा हैं अखिलेश यादव

Wed Jul 20 , 2022
Spread the loveOP Rajbhar : सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन से अब बगावती सूर तेज हो गया है। सुभासपा प्रमुख ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के बाद अब एक बार फिर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ जुबानी हमला तेज कर […]

You May Like