Lulu Group इस सिटी में बनाएगा देश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल, 3000 करोड़ रुपये होंगे खर्च!

Spread the love

अबू धाबी बेस्ड लुलु ग्रुप इंटरनेशनल अब गुजरात में अपना कारोबार जमाने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत 3000 करोड़ रुपये निवेश करके शॉपिंग मॉल बनाने की तैयारी है. माना जा रहा है कि यह मॉल देश का सबसे बड़ा होगा. यह मॉल गुजरात के अहमदाबाद में बनाया जाएगा. ग्रुप की ओर से मंगलवार  को इस संबंध में जानकारी साझा की गई.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लुलु ग्रुप ने आने वाले वर्षों में भारत में बड़े पैमाने पर निवेश की अपनी योजना के तहत गुजरात के अहमदाबाद में 3000 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान बनाया है. लुलु ग्रुप के विपणन एवं संपर्क विभाग के डायरेक्ट वी नंदकुमार का कहना ह है कि सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस शॉपिंग मॉल का निर्माण अगले साल की शुरुआत में स्टार्ट होगा.

वी नंदकुमार ने आगे कहा कि यह केरल के कोच्चि और उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बाद भारत में लुलु ग्रुप का तीसरा बड़ा शॉपिंग मॉल होगा. इससे राज्य में प्रत्यक्ष रूप से 6,000 लोगों को और परोक्ष रूप से 12,000 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के संबंध में बातचीत अपने अंतिम दौर में है.

 366 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP: आतंकी हमले में मारे गए कन्नौज के मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख का मिलेगा मुआवजा

Wed Oct 19 , 2022
Spread the loveमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोपियां में आतंकी हमले में मारे गए कन्नौज निवासी मनीष एवं रामसागर के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं । कश्मीर के शोपियां में टारगेट किलिंग में मारे गए कन्नौज के दोनों मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी […]

You May Like