लान्च के दो महीने के भीतर मिलेगा मेड इन इंडिया iPhone 14, चीन से तनाव के बीच कंपनी किया भारत का रुख

Spread the love

 iPhone 14 : एपल लंबे वक्त से भारत में आईफोन बना रहा है, लेकिन नए मॉडल का प्रोडक्शन यहां पर हमेशा देरी से शुरू होता है। कंपनी सबसे पहले चीन में अपने नए आईफोन बनाना शुरू करती है, काफी लंबे वक्त के बाद यह भारत में बनना शुरू होता है। मगर इस बार यह बदल सकता है।

iPhone 14
iPhone 14

एप्पल iPhone 14 सीरीज़ इसी साल सितंबर में लॉन्च करने जा रहा है। लेकिन खास बात ये है कि एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज़ के इस फोन का प्रोडक्शन भारत में ही शुरू करने की योजना बनाई है। सूत्रों की मानें तो एप्पल कंपनी ने ये फैसला चीन और अमेरिका में बढ़ते तनाव की वजह से लिया गया है। वहीं इस बार एप्पल के इस नए iPhone 14 में इस बार मिनी मॉडल के न होने की भी चर्चा है। 

Image

क्या होगी iPhone 14 की कीमत?

आईफोन में इस बार 6.1-इंच वाली स्टैन्डर्ड स्क्रीन मिलेगी, साथ ही iPhone 14 Max स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है। इसके अलावा सीरीज में iPhone Pro की भी 6.1-इंच वाली स्टैन्डर्ड स्क्रीन और एक बड़ी स्क्रीन (6.7-इंच) वाला iPhone 14 Pro Max भी शामिल होगा। 

Image

आईफोन 14 की कीमत 799 डॉलर (करीब 64,000 रुपए) से शुरू होने की उम्मीद है। इस बीच, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत पिछले साल के आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स की तुलना में 100 डॉलर (करीब 8,000 रुपए) बढ़ सकती है।

Image

एप्पल की डिमांड देश में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, जिसका यूजर बेस भारत में काफी स्ट्रॉन्ग है। कंपनी ने सबसे पहले चीन में अपने नए iPhone के प्रोडक्शन को शुरू किया था।  जाने माने ऐनलिस्ट Ming-Chi Kuo का कहना है कि कंपनी इस बार iPhone 14 के लिए Made-in-China मॉडल के साथ-साथ Made-in-India मॉडल का भी प्रोडक्शन शुरू करेगी।

एपल और फोक्सकॉन के कुछ लोगों ने इस साल भारत में एक साथ प्रोडक्शन शुरू करने की उम्मीद जताई थी। एपल के पार्टनर ने 2017 में भारत में आईफोन बनाना शुरू किया। भारत में 140 करोड़ ग्राहक हैं और सरकार अपने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत टेक्नोलॉजी प्रोडक्शन के लिए फाइनेंशियल मदद की पेशकश कर रही है।

यह भी पढ़ें : China में पढ़ाई पूरी करेंगे भारतीय छात्र, दो साल बाद फिर से वीजा जारी करेगा बीजिंग

 568 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिल्म 'Haddi' का मोशन पोस्टर हुआ जारी, अभिनेता को पहचानना हो रहा मुश्किल, फैंस कर रहे अजब-गजब कमेंट

Tue Aug 23 , 2022
Spread the loveHaddi : नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सिर्फ और सिर्फ अभिनय के दम पर अपनी एक खास जगह बनाई है। फिल्‍मों में अपने किरदार के साथ अलग-अलग प्रयोग करने से वह बिल्‍कुल नहीं हिचकते हैं। इस बार वह एक ग्‍लैमरस ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने जा […]

You May Like