Maharashtra : सभी पदों से मुक्ति चाहते हैं भगत सिंह कोश्यारी, बोले- पीएम मोदी को लिखी है चिट्ठी

Spread the love

महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को पद छोड़ने की इच्छा जताई है। कोश्यारी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैंने सभी राजनीतिक जिम्मेदारियां छोड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है।

इसके साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ट्वीट कर कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में अपना शेष जीवन व्यतीत करने की इच्छा व्यक्त की है।”

राज्यपाल कोश्यारी ने मराठी में ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र जैसे संतों, समाज सुधारकों और वीरों की महान भूमि का राज्यपाल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. प्रदेश की जनता से तीन वर्ष से अधिक समय तक मिले प्यार और स्नेह को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इन प्रमुख विवादों में रहे राज्यपाल कोश्यारी

बता दें कि कोश्यारी 2019 के राज्य चुनावों के बाद राजभवन में देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के सुबह-सुबह शपथ समारोह आयोजित करने के अपने फैसले के बाद से विवादों में रहे थे।

इसके बाद भी कोश्यारी के अन्य विवाद चर्चा में रहे हैं. इनमें से सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले के खिलाफ उनके बयान और राज्य विधानमंडल के लिए तत्कालीन एमवीए सरकार द्वारा नामित 12 एमएलसी की सूची को स्वीकार करने से इनकार करने से सुर्खियां बनी थीं।

शिवसेना ने राज्यपाल पर साधा था निशाना

कोश्यारी सिंह की टिप्पणी कि छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने समय के प्रतीक हैं ने राज्यव्यापी विरोध शुरू कर दिया था. शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने आरोप लगाया था कि उन्होंने महाराष्ट्र के आइकन का अपमान किया है और “मराठी मानुस” के खिलाफ हैं।

यह भी पढ़ें : पहलवानों के यौन शोषण मामले में आरोपों की जांच के लिए निगरानी समिति में Mary Kom हुई शामिल, कार्यप्रणाली की करेंगी देखरेख

 255 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कर्नाटक राज्य के पूर्व मंत्री श्री गली जनार्दन रेड्डी सहित 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दर्शन के लिए पहुंचा दरगाह अजमेर शरीफ, चिस्ती फाउंडेशन ने ग्लोबल पीस अवार्ड से किया सम्मानित

Mon Jan 23 , 2023
Spread the loveप्रसिद्ध उद्योगपति और कर्नाटक राज्य के पूर्व मंत्री श्री गली जनार्दन रेड्डी जी के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ज़ियारत दर्शन के लिए दरगाह अजमेर शरीफ पहुंचे। जहां हाजी सैयद सलमान चिश्ती -गद्दी नशीन -दरगाह अजमेर शरीफ और अध्यक्ष – चिश्ती फाउंडेशन द्वारा श्री जी.जनार्दन रेड्डी एसबी को […]

You May Like