महाराष्ट्र के अफसरों पर भड़के केंद्रीय मंत्री, बोले- हम 2 से 3 दिन ही विपक्ष में हैं; सरकार बनाने के दिए संकेत

Spread the love

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच पहली बार भाजपा ने सरकार बनाने के संकेत दिए हैं। शिवसेना में बड़ी टूट होने और 40 से ज्यादा विधायकों के गुवाहाटी में बैठे होने के चलते राज्य में सरकार के अस्थिर होने का खतरा है। भाजपा ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं और इस संकट में अपना हाथ होने की बात से इनकार किया है। हालांकि केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को साफ संकेत दे दिए कि भाजपा इस घटनाक्रम को लेकर ऐक्टिव है और सरकार भी बना सकती है। उनके बयान के बाद से कयास और तेज हो गए हैं।

Maharashtra political crisis: Shinde met Devendra Fadnavis in Vadodara last  night, says media report - The Economic Times

उन्होंने जालना में कृषि विभाग की एक इमारत के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘मैं केंद्र सरकार में मंत्री हूं। टोपे साहब राज्य सरकार में मंत्री हैं। मैं ढाई साल से मंत्रालय संभाल रहा हूं। आप लोगों ने 14 सालों में जो कुछ भी किया है या जो भी बचा है, उसे जल्दी से कर लो। टाइम खत्म हो रहा है। यदि आप भविष्य में अवसर चाहते हैं तो हम उस पर विचार करेंगे। लेकिन जिले में बहुत से काम किए जाने की जरूरत है। टोपे साहब मैं दो से तीन दिन विपक्ष में हूं और मैंने अपना विचार आपके सामने रखा दिया है।’ बता दें कि दानवे ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त में की है, जब राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस लगातार चुप्पी बनाए हुए हैं।

amid maharashtra political crisis bjp indicates to form government devendra  fadnavis - महाराष्ट्र के अफसरों पर भड़के केंद्रीय मंत्री, बोले- हम 2 से 3  दिन ही विपक्ष में हैं; सरकार ...

प्रशासन पर क्यों भड़क गए रावसाहेब दानवे

दरअसल कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ही उन्होंने 2 से तीन दिन तक ही विपक्ष में रहने की बात कह दी। आमंत्रित न करने पर खफा दानवे ने पूछा कि क्या अधिकारी प्रोटोकॉल नहीं जानते हैं। मैं तो राजेश टोपे के कहने पर आ गया हूं और उन्होंने मुझे आमंत्रित किया था। खैर, हम अगले दो से तीन दिन तक ही विपक्ष में हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राजनीतिक हालातों को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है। इस बीच खुद को अयोग्य ठहराने के नोटिस के खिलाफ एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, जिस पर आज ही सुनवाई होने जा रही है।

 399 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PT Usha: पीटी उषा के बारे में नहीं जानते होंगे ये रोचक बातें, जन्मदिन पर जानें सबसे महान महिला एथलीट की उपलब्धियां

Mon Jun 27 , 2022
Spread the loveआज देश में कई महिला एथलीट हैं जो देश का नाम रोशन कर रही हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन दे रही हैं। बीते सालों में हुए ओलंपिक खेलों में कई भारतीय महिला एथलीट ने देश के लिए पदक जीते और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की श्रेणी […]

You May Like