Maharashtra : संजय राउत ने कहा – विधानसभा हो सकती है भंग, एकनाथ शिंदे का पार्टी छोड़ना आसान नहीं

Spread the love

Maharashtra : महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट बना हुआ है, इस बात को अब शिवसेना पार्टी के सबसे मुखर प्रवक्ता और संकट मोचक माने जाने वाले सांसद संजय राउत ने भी खुलकर मान लिया है और यह भी माना है कि इस बार सत्ता पर संकट है।

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए राउत ने कहा है कि एकनाथ शिंदे हमारे बहुत पुराने पार्टी सदस्य हैं, वे हमारे दोस्त हैं, हमने दशकों तक साथ काम किया है। न तो उसके लिए आसान है और न ही हमारे लिए एक-दूसरे को छोड़ना। मैंने आज सुबह उनसे एक घंटे तक बातचीत की और पार्टी प्रमुख को इस बारे में सूचित कर दिया है।

Shiv Sena Leader Sanjay Raut Targets BJP, ED With "These" Startling  Allegations

Maharashtra : पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम जिस दिशा में बढ़ रहा है, उसमें विधानसभा भंग हो सकती है। उनके इस ट्वीट से माना जा रहा है कि शिवसेना बागी विधायकों को संभाल नहीं पा रही है और अब वह चुनाव में उतरने पर विचार कर सकती है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को हुआ कोरोना –

यह भी पढ़ें : कौन हैं एकनाथ शिंदे? जिसे शिवसेना ने विधायक दल के नेता पद से हटाया, अब कैसे बचेगी महा विकास अघाड़ी की सरकार

आज सुबह ही संजय राउत ने एक और बयान दिया था, जिससे शिवसेना के हौसले कमजोर पड़ने का अनुमान लगाया गया था। उनका कहना था कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, सत्ता चली जाएगी। लेकिन सत्ता तो आ भी जाती है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह रही कि इतना सब होने के बावजूद भी वह एकनाथ शिंदे के प्रति नरम भी दिखाई दिए।

Search for stability - The Week

यह भी पढ़ें : Afghanistan में 6.1 तीव्रता के भीषण भूकंप ने ले ली 250 लोगों की जान, पाकिस्तान में भी हुई बर्बादी

Maharashtra : इसी बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को कोरोना हो गया। उन्हें बुधवार को सुबह दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजभवन के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें बुखार चल रहा था, उन्हें पिछले कुछ दिनों से कमजोरी और खांसी थी। कल उनका स्वाब लिया गया और रिपोर्ट देर रात आई। डॉक्टरों ने बेहतर निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है।

महाराष्ट्रः सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित -  maharashtra governor bhagat singh koshyari corona positive – News18 हिंदी

उधर मंगलवार की सुबह सूरत के ला मेरिडियन होटल पहुंचने वाले एकनाथ शिंदे अब गुवाहाटी पहुंच गए हैं, जहां भाजपा के एक विधायक ने उनका वेलकम किया। सूत्रों के हवाले से खबर है कि एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। मीडिया से गुवाहाटी में बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने इसके संकेत भी दिए थे। उन्होंने कहा कि हमें 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है और जल्दी ही कुछ और हमारे साथ आ सकते हैं।

Maharashtra Crisis: Eknath Shinde in Guwahati, claims he has 40 MLAs with  him | Deccan Herald

यह भी पढ़ें : History of June 22 : अमरीश पुरी विलेन के किरदारों में जितने खूंखार दिखे उतनी ही अच्छी भूमिकाओं से लोगों के दिल में बस गये, जानें आज का इतिहास

यह भी पढ़ें : Who is Draupadi Murmu: कौन हैं एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, भाजपा ने एक तीर से साधे दो निशाने

 409 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shamshera : टीजर में संजय दत्त का खूंखार लुक, डकैत बनकर आ रहे हैं रणबीर कपूर

Wed Jun 22 , 2022
Spread the loveShamshera : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) के धमाकेदार पोस्टर के बाद धांसू टीजर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही यशराज फिल्म्स ने फैंस को गुड न्यूज देते हुए ये भी बता दिया कि फिल्म […]

You May Like