Mahua Moitra ने लोकसभा में भाजपा सांसद को दी गाली, स्पीकर ने भी जताई नाराजगी, फिर कहा- ‘मैं सेब को सेब बोलूंगी, संतरा नहीं…’

Spread the love

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन में ‘अपमानजनक’ भाषा का इस्तेमाल किया। आरोप है कि महुआ ने BJP सांसद को गाली दी, जिसके बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा सांसदों ने उनसे माफी की मांग की, लेकिन वो अभी भी अपने बयान पर कायम हैं।

सेब को संतरा नहीं कहूंगीं

महुआ मोइत्रा से पत्रकारों ने उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य है कि भाजपा हमें संसदीय शिष्टाचार सिखा रही है। एक सांसद ने मेरे साथ बदतमीजी की। मैं सेब को सेब ही कहूंगी, संतरा नहीं। अगर वे मुझे विशेषाधिकार समिति के पास ले जाएंगे, तो मैं अपना पक्ष रखूंगी।”

TMC MP Mahua Moitra accused using abusive words during proceedings Lok  Sabha - भाजपा सांसद पर भड़कीं महुआ मोइत्रा ने सदन में बोला अपशब्द, सोशल  मीडिया पर लोगों ने ऐसे की खिंचाई |

अदाणीगेट को देश के लोगों को दिखाया

टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि बीजेपी कह रही है कि मैं महिला होने के नाते इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकती हूं। क्या मुझे ऐसा कहने के लिए पुरुष होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहली बार देश के लोगों को हमने दिखाया कि अदाणीगेट आखिर क्या है। बीजेपी पिछले 3 सालों से इसे छिपाने की कोशिश कर रही है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक साथ बाहर आए।

Gautam Adani Net Worth: एक ही दिन में 7 अरब डॉलर गिरी गौतम अदाणी की  नेटवर्थ, जानिए क्यों गिरा कंपनी का शेयर – News India Live | Google Trends  Usa

भाजपा का निशाना

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने महुआ मोइत्रा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सदन में ऐसा नहीं होना चाहिए। जो भी आदरणीय लोग यहां आते हैं उन्हें खुद को कंट्रोल में रखना चाहिए। इतना भी भावुक होने की जरूरत नहीं है, कुछ लोग बहुत ज्यादा भड़क जाते हैं।

Mahua Moitra stands by her statement Hema Malini advised control - India  Hindi News - सेब को तो सेब ही कहूंगी, अपने बयान पर कायम महुआ मोइत्रा; हेमा  मालिनी ने दी कंट्रोल

अदाणी को लेकर बोला हमला

बता दें कि महुआ मोइत्रा मंगलवार को अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे को लेकर सरकार पर तीखा हमला कर रही थी। उन्होंने कहा कि अरबपति व्यवसायी ने देश को ‘टोपी पहनाई’ है। जैसे ही मोइत्रा ने अपना भाषण खत्म किया, भाजपा सांसदों से उनकी झड़प होने लगी। मोइत्रा को कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना गया।

पीठासीन अधिकारी ने कहा कि सदस्य अपशब्दों का प्रयोग करने से बचें। संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने मोइत्रा से नैतिकता के आधार पर माफी की मांग की और कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करती हैं, तो यह उनकी संस्कृति का परिचायक होगा।

यह भी पढ़ें : Delhi शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी का CA हुआ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

 271 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

China ने क्‍लोनिंग से तैयार कर ली 3 Super Cow, रोजाना देगी 140 लीटर दूध; ऐसा है चीन का फ्यूचर प्‍लान

Wed Feb 8 , 2023
Spread the loveचीन लगातार साइंस एंड टेक्नोलॉजी की फील्ड में अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट कर रहा है। हाल ही में चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने क्लोनिंग के जरिए तीन ‘सुपर काऊ’ तैयार की हैं। ये गायें अपनी पूरी जिंदगी में 100 टन यानी 2 लाख 83 हजार लीटर दूध […]

You May Like