KAALI Poster विवाद के बीच महुआ मोइत्रा का बयान – काली मेरे लिए मांस खाने वाली, मदिरा स्वीकार करने वाली

Spread the love

KAALI Poster : डॉक्युमेंट्री ‘काली’ के आपत्तिजनक पोस्टर पर अब अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा का बयान सामने आया है। सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “मेरे लिए काली, मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी है। आपको अपनी देवी की कल्पना करने की स्वतंत्रता है। कुछ स्थान हैं जहां देवताओं को व्हिस्की की पेशकश की जाती है, वहीं कुछ जगहों पर यह ईश-निंदा होगी।”

tmc mp mahua moitra statement on jain boys in parliament community demanded  apology - India Hindi News - जैन लड़के घर में छिप कर कबाब खाते हैं, महुआ  मोइत्रा के बयान से

डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर देवी को धूम्रपान करते और LGBTQ का झंडा थामे दिखाए जाने को लेकर विवाद मचा हुआ है। डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

KAALI Poster : महुआ मोइत्रा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर का बचाव करते हुए कहा कि मुझे इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा। मोइत्रा ने कहा कि ”काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस, प्रेमी और शराब स्वीकार करने वाली देवी है।

Image

यह भी पढ़ें : Film KAALI की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली और यूपी में दर्ज हुई FIR, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

मोइत्रा ने कहा कि मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है। टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं, अगर आप भूटान और सिक्किम जाओ तो वहां सुबह पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है, लेकिन यही आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मोइत्रा ने कहा कि मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है। देवी काली के कई रूप हैं।

Image

KAALI Poster : मोइत्रा ने कहा कि अगर आप तारापीठ जाएं तो वहां काली के मंदिर के पास साधू आपको स्मोकिंग करते हुए मिलेंगे और लोग ऐसी काली की पूजा भी करते हैं। हिंदू होते हुए भी मुझे मेरी काली को मेरे हिसाब से देखने की आजादी है और लोगों को भी होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि भगवान को अपने हिसाब से पूजने की आजादी होनी चाहिए।

mahua moitra controversy, Mahua Moitra Profile : गोमूत्र पीकर आना... बीजेपी  पर बार-बार तीखे तंज करने वाली कौन हैं सांसद महुआ मोइत्रा - mahua moitra lok  sabha member from tmc who attacksबता दें कि मां काली के रूप में सिगरेट पीते,  एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा पकड़े जाने का वीडियो सामने आने के बाद इसका जमकर विरोध हो रहा है। ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की है। लोग लीना मणिमेकलई की आलोचना कर रहे हैं। कई जगह लीना मणिमेकलई के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

Image

यह भी पढ़ें : Jharkhand के गढ़वा के एक विद्यालय में बहुसंख्यक मुस्लिमों ने कराया प्रार्थना में बदलाव, हाथ जोड़ने से भी किया मना

 514 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Farooq Abdullah ने बताया- कौन था पहला व्यक्ति जिसने देखा था सबसे पहले अमरनाथ गुफा में 'शिवलिंग'?

Tue Jul 5 , 2022
Spread the loveFarooq Abdullah : 30 जून से जहां अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है वहीं जम्मू कश्मीर नेशनफ कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अमरनाथ के शिवलिंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। फारूक ने सोमवार को कहा कि अमरनाथ गुफा में ‘शिवलिंग’ है इस बात की जानकारी […]

You May Like