Train Accident: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, अब तक 5 की मौत

Spread the love

Train Accident: पश्चिम बंगाल में आज सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे से मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ यात्रियों की मौत भी हुई है। कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है। यह सियालदाह जा रही थी।

बंगाल में बड़ा रेल हादसा

बता दे कि ट्रेन निजबाड़ी से पहले खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने तेज रफ्तार में ट्रेन को टक्कर मारी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर पहुंचे। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। ट्रैक से बोगियों को हटाकर फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, कंचनजंगा की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। हादसा रंगा पानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है। ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी से निकली ही थी और किशनगंज होकर सियालदाह जा रही थी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके पर एक टीम भेजी है।

ये हादसा इतना भयंकर था कि बोगियों के ऊपर बोगियां चढ़ गईं। इतना ही नहीं ये बोगियों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। गैस कटर से काटकर बोगियों को निकाला जा रहा है। अब तक पांच की मौत हो चुकी है। कई घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गार्ड और लोको पायलट की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड आशीष और मालगाड़ी के लोको पायलट की हादसे में मौत हो गई है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दुर्घटना के बाद इस बिजी रूट में अन्य ट्रेनों के लिए रूट डायवर्ट होने की खबर है। सिल्लीगुड़ी ठाकुरगंज के रास्ते रूट डायवर्ट किया गया है।

ट्रेन हादसे पर रेलवे का बयान

कंचनजंगा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्रालय का बयान सामने आया है। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कंटेनर ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई और कांचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। कंचनजंगा कोच के पास दो पार्सल वैन और गार्ड कोच हैं। एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची है।मंत्री भी वॉर रूम में हैं। फिलहाल दो की मौत की संभावना है।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष समेत इन राशि वालों को आज मिलेगी बड़ी खुशखबरी

 33 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi News: अंधेरे में डूबा दिल्ली एयरपोर्ट, यात्रियों ने किया हंगाम

Mon Jun 17 , 2024
Spread the loveDelhi News: देश की राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर आज ब्लैक आउट हो गया, जिसके कारण सारा काम रूक गया। इसके साथी ही इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट डिले हो गईं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, सिस्टम फेल होने की वजह […]

You May Like