मलयालम इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, पहली फिल्म ‘नैन्सी रानी’ की रिलीज से पहले फिल्ममेकर Joseph Manu James का निधन

Spread the love

मलयालम फिल्म निर्माता जोसेफ मनु जेम्स का निधन हो जाने से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। उनके साथ काम करने वाले सभी लोग स्तब्ध और दुखी हैं। बताया गया है कि हाल ही में उन्हें हेपेटाइटिस हुआ था, जिसका इलाज चल रहा था। जिसके बाद उन्होंने 24 फरवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया। हैरानी की बात यह है कि वह महज 31 वर्ष के थे। जल्द ही उनकी पहली फिल्म रिलीज होने वाली थी।

Malayalam filmmaker Joseph Manu James passes away at 31

जल्द रिलीज होने वाली थी फिल्म ‘नैन्सी रानी’

जोसेफ की तबियत खराब थी और उन्हें राजागिरी अस्पताल लाया गया था। साथ ही जोसेफ की पहली अपकमिंग फिल्म ‘नैन्सी रानी’ जल्द ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन जोसेफ के निधन से अब मलायलम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। साथ ही फैंस को भी जोसेफ के जाने का बहुत दुख है।

Image

31 साल के थे जोसेफ

बता दें कि अस्पताल स्टाफ मेंबर का कहना है कि जोसेफ को निमोनिया हो गया था। इसके साथ ही अगर रिपोर्ट्स की मानें तो जोसेफ मनु जेम्स सिर्फ 31 साल के थे और हेपटाइटिस (Hepatitis) का ट्रीटमेंट भी ले रहे थे, जब उन्होंने आखिरी सांसें ली। इसके साथ ही 24 फरवरी को एर्नाकुलम जिले के अलुवा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।

Image

जोसेफ मनु की पहली फिल्म नैन्सी रानी

बताते चलें कि अहाना कृष्णा और अर्जुन अशोकन ने जोसेफ मनु की पहली फिल्म नैन्सी रानी में एक्टिंग की है। साथ ही ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। इसके साथ ही जोसेफ के निधन से बेहद दुखी अहाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि “रेस्ट इन पीस मनु! यह आपके साथ नहीं होना चाहिए था।”

2004 में करियर किया था शुरू

बता दें कि साल 2004 में एक एक्टर के तौर पर जोसेफ मनु ने अपना करियर शुरू किया था। इसके साथ ही उस समय साबू जेम्स की फिल्म आई एम क्यूरियस में उन्होंने एक बच्चे का रोल निभाया था। इसके बाद अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। बता दें कि जेम्स का अंतिम संस्कार रविवार (26 फरवरी) को दोपहर 3 बजे मेजर आर्चीपिस्कोपल मार्थ मरियम आर्कडीकॉन चर्च, कुराविलंगड में किया गया है।

यह भी पढ़ें : America की इंटेलिजेंस रिपोर्ट में दावा- China की वुहान लैब से ही निकला था कोरोना वायरस

 275 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Vinesh Phogat का ट्वीट : जांच कमेटियों पर लगाया तथ्यों को लीक करने का आरोप, समिति के एक सदस्य को हटाने की अपील

Mon Feb 27 , 2023
Spread the love पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए आरोप के मामले में अब एक बड़ी खबर सामने आई है. रेसलर विनेश फोगाट ने इस मामले में बनाई गई जांच कमेटी के एक सदस्य पर सवाल उठाते हुए जांच के तथ्यों को लीक […]

You May Like