Mallika Sherawat का फिल्म ‘RK/RKAY’ में एक बार फिर दिखेगा बाेल्ड अवतार

Spread the love

Mallika Sherawat : निर्देशक रजत कपूर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत स्टारर फिल्म ‘Rk/Rkay’ एक अनोखी कहानी लेकर आ रहे हैं। बॉलीवुड में एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में खुद को स्थापित करने वाली मल्लिका शेरावत काफी समय बाद फिल्म  ‘आरके आरके’ में दिखाई देंगी। उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

RK/RKAY' review: Film within a film will confuse and amuse • AIPT

यह फिल्म आगामी 22 जुलाई को पर्दे पर रिलीज होगी। बता दें कि मल्लिका काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। मगर, अब फिल्म ‘आरके आरके’ के जरिए वह एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं। मल्लिका अपनी फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, साथ ही उनके फैंस भी अपनी चहेती स्टार को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

RK/RKAY” – Is AOK [MOVIE REVIEW] - Easy Reader News

इस फिल्म को कई अन्तर्राष्ट्रीय समारोहों में दिखाया जा चुका है –

Mallika Sherawat : यह फिल्म दरअसल एक निर्देशक (आरके) की कहानी पर आधारित है। निर्देशक की नई फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाती है, लेकिन एडिटिंग के स्तर पर फिल्म में कुछ चीजें सही नहीं लगती हैं। इसके बाद निर्देशक आरके के मन में कुछ गलत होने का डर आता है। आखिरकार आरके का बुरा सपना सच हो जाता है। अचानक उसके पास एडिट रूम से एक फोन आता है, जिसमें कहा जाता है कि फिल्म का एक्टर इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गया है। इसके बाद शुरू होती है उस एक्टर को खोजने और फिल्म में वापस लाने की मशक्कत।

RK/RKAY - Where to Watch and Stream - TV Guide

रजत कपूर निर्देशित फिल्म ‘आरके आरके’ की रिलीज को अब एक महीने से भी कम वक्त बाकी है। वैसे दिलचस्प बात यह है कि इस कॉमेडी फिल्म को पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय समारोहों में दिखाया जा चुका है, जहां इसे काफी सराहा गया। इसमें शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, फ्लोरेंस में रिवर टू रिवर फेस्टिवल, बुकियन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल, ऑस्टिन फिल्म महोत्सव और पुणे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शामिल हैं।

Mallika Sherawat revealed when she refused for offscreen intimacy star | जब Mallika  Sherawat ने को-स्टार संग ऑफ कैमरा अंतरंग होने से कर दिया इनकार, तो.. |  Patrika News

यह भी पढ़ें : PMGKAY Scheme : सितंबर के बाद बंद हो जायेगी मुफ्त राशन योजना? वित्त मंत्रालय के मुताबिक अब नहीं है इसकी जरूरत

Mallika Sherawat : बता दें कि फिल्म में मल्लिका शेरावत, कुब्रा सैत, रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर एक बातचीत के दौरान मल्लिका शेरावत ने कहा था, ‘फिल्म ‘आरके आरके’ में मैं 1950 के दौर की एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हूं।

SCREENING OF THE UPCOMING FILM RK RKAY WITH MALLIKA SHERAWAT , RANVEER  SHOREY & RAJAT 20 12 2020 - YouTube

फिल्म में दिखाया गया है कि सेट पर क्या-क्या गड़बड़ हो जाती हैं। बता दें कि इस फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ इसकी राइटिंग की जिम्मेदारी भी रजत कपूर ने संभाली है। फिल्म को लेकर रजत कपूर का कहना है, ‘फिल्म ‘आरके आरके’ का आइडिया पिछले दस वर्षों से मेरे साथ था। धीरे-धीरे इस पर काम शुरू हुआ। यह शानदार फिल्म है। इसकी कहानी अपरंपरागत और दिलचस्प है। दर्शकों की उम्मीदों पर यह फिल्म खरी उतरेगी।

यह भी पढ़ें : Todays History 27 June : आज के इतिहास की प्रमुख घटनाएँ

 530 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Maharashtra : सुप्रीम कोर्ट ने आखिर क्यों दी शिंदे गुट को राहत? और डिप्टी स्पीकर के फैसले पर जताया ऐतराज

Mon Jun 27 , 2022
Spread the loveMaharashtra : महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट को बड़ी राहत देते हुए अयोग्य ठहराए जाने वाले नोटिस पर जवाब देने के लिए 11 जुलाई शाम 5.30 बजे तक का समय दिया है। वहीं डिप्टी स्पीकर ने विधायकों को आज तक का ही समय […]

You May Like