I.N.D.I.A Allinace: मल्लिकार्जुन खरगे बने विपक्षी गठबंधन के अध्यक्ष, जानें सीएम नीतीश ने संयोजक पद से क्यों किया इनकार?

Spread the love

I.N.D.I.A Allinace:  आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार बैठक कर रही है। इसी क्रम में विपक्षी गठबंधन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दे कि बिहार सीएम और जदयू के नेता नीतीश कुमार ने संयोजक पद को ठुकरा दिया है। इस बात कि पुष्टि बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने की है।

Telangana Election: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने किया चार राज्यों में चुनाव  जीतने का दावा, KCR पर लगाया तेलंगाना को लूटने का आरोप - Congress President Mallikarjun  Kharge ...

इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी संयोजक बनने की कोई इच्छा नहीं है बल्कि वह चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर मजबूत बने और बढ़ता रहे ताकि लोकसभा चुनाव हमारे पक्ष में रहे। वहीं विपक्षी गठबंधन की वर्चुअल बैठक में नीतीश कुमार ने सलाह दी कि यह जिम्मेदारी कांग्रेस में से किसी को लेनी चाहिए।

बैठक में ये नेता हुए शामिल

दरअसल, आज यानी 13 जनवरी शनिवार को विपक्षी गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। ये बैठक लगभग दो घंटे चली। इस बैठक में गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे, रणनीति बनाने और गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा की गई। यह बैठक वर्चुअली हुई, जिसमें 10 पार्टियों के नेता ही शामिल हुए थे। बता दे कि बैठक में नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, शरद पवार, डी राजा, मल्लिकार्जुन खरगे, उमर अब्दुल्ला, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, लालू यादव-तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल शामिल हैं।

टीएमसी और कांग्रेस में सीट बंटवारें को लेकर असहमत

इस समय टीएमसी और कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर लगातार एक दूसरे पर वार कर रहे है। आज की बैठक में टीएमसी शामिल नहीं हुई। इस दौरान टीएमसी ने कहा कि उन्हें बैठक के लिए शॉर्ट नोटिस पर सूचना दी गई और इसके साथ ही कांग्रेस ने बैठक के एजेंडे के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी। बता दे कि हाल के दिनों में यह दूसरी बार है जब टीएमसी ने कांग्रेस के साथ बैठक से इनकार कर दिया है।

किसी पद में कोई रुचि नहीं : नीतीश कुमार

वैसे तो विपक्षी गठबंधन के संयोजक पद के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम चर्चा में था। वहीं जदयू नेताओं के बयान से लग रहा था कि पार्टी नीतीश के लिए संयोजक का पद चाहती है, लेकिन अब नीतीश कुमार ने खुद इस पद को ठुकरा दिया है। उन्होंने कि संयोजक बनने में कोई रुचि नहीं है। इस बैठक में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई। बता दे कि यह यात्रा रविवार यानी 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होगी। गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन की पिछली बैठक में टीएमसी चीफ ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की बात कही थी।

 113 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष समेत इन 4 राशियों को मिल सकता है बड़ा लक्ष्य

Sun Jan 14 , 2024
Spread the loveAaj Ka Rashifal: शास्त्रों के अनुसार, आज 14 जनवरी 2024, रविवार का दिन कॉफी महत्वपूर्ण है। ग्रहों के अनुसार, सभी राशि के लोगों के लिए रविवार का दिन कैसा रहेगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल… मेष राशिफल मेष राशि के लिए आज का […]

You May Like