CM Mamata Banerjee ने क्यों कहा- रहा गुलशन तो फूल खिलेंगे, रही जिन्दगी तो…

Spread the love

Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो चुका है। अब दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां शुरु है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार 22 अप्रैल को बड़ा दावा किया है। बता दे कि 20 मिनट के भाषण के बाद एक शेर के साथ सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा दावा किया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा बम फोड़ने की जो बातें हो रही हैं, मैं और अभिषेक टार्गेट पर हैं। ये लोग हमारी जान भी ले सकते हैं। इसके बाद सीएम ममता बनर्जी ने एक शेर ये पढ़ा कि- रहा गुलशन तो फूल खिलेंगे, रही जिन्दगी तो फिर मिलेंगे।

ममता बनर्जी का यह बयान बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी की एक टिप्पणी के बाद आया है। अधिकारी ने कहा है कि सोमवार को एक बड़ा विस्फोट होगा जो टीएमसी और उसके शीर्ष नेताओं को हिला देगा। उसके बाद रविवार को ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी मुझे और अभिषेक को निशाना बना रही है, हम सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन हम बीजेपी की साजिश से डरने वाले भी नहीं हैं।

बीजेपी सत्ता में लौटी तो नहीं होंगे चुनाव

एक बार फिर ममता बनर्जी ने दूरदर्शन के लोगो का रंग बदले जाने को लेकर भगवाकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि वह (बीजेपी) सत्ता में लौटती है तो भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति, एक पार्टी का शासन होगा और विभिन्न समुदायों के धार्मिक अधिकार खतरे में पड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Deepfake: इस देश के विदेश मंत्री हुए डीपफेक के शिकार, मिली धमकी भरी चिट्ठी

 75 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Urfi Javed की पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, डायरेक्टर को किया निराश

Sun Apr 21 , 2024
Spread the loveUrfi Javed: बॉलीवुड डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी देश के नामी डायरेक्टर हैं। उन्होंने देश का नाम दुनियाभर में ऊंचा किया है। उनकी फिल्मों की स्क्रिीनिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में की जा चुकी है। इन फिल्मों ने कॉफी अच्छा परफॉर्म भी किया। खुद दिबाकर बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआती […]