Mamata Banerjee ने अग्निपथ योजना को बताया BJP का बड़ा स्कैम, कहा अग्निवीर 4 साल बाद लूटेंगे भाजपा के लिए वोट

Spread the love

Mamata Banerjee : भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र के ‘अग्निपथ स्कीम’ के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बंगाल कोई अपवाद नहीं है। इधर भी लोग रेलवे और सड़क जाम कर केंद्रीय नीति के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा की जीत बाद आयोजित धन्यवाद सभा में अग्निपथ योजना को बीजेपी का सबसे बड़ा स्कैम बताया।

Agnipath Scheme to recruit 46,000 Agniveers in Armed Forces: Know  Eligibility, Age Limit, Pay, Perks, Training Details

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर अग्निपथ योजना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अग्निवीरों को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताया है। साथ ही उन्हें नौकरी में प्राथमिकता देने से इनकार किया है। उन्होंने केंद्र की तरफ से मिले एक पत्र के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले भी सीएम बनर्जी भाजपा पर अग्निपथ योजना के जरिए सशस्त्र कैडर तैयार करने के आरोप लगा चुकी हैं।

भाजपा के कचरे के डिब्बे को हम क्यों साफ करें –

Mamata Banerjee : मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम बनर्जी ने कहा, ‘मुझे एक पत्र मिला है (केंद्र की तरफ से) जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से अग्निवीरों को 4 साल के बाद नौकरी देने की अपील की है। वे चाहते हैं कि मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी दूं… हमें ऐसा क्यों करना चाहिए?… पहली प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं को दी जाएगी।’

Agnipath Scheme - what is positive and negative points in this Army Scheme

पहले भी सीएम बनर्जी ने अग्निपथ योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था। केंद्र के पत्र को लेकर उन्होंने कहा था, ‘सशस्त्र बलों के एक कर्नल ने हाल ही में मुझे इस अनुरोध के साथ पत्र भेजा था।

लेकिन हम भाजपा के कचरे के डिब्बे को साफ क्यों करें? जब केंद्र उन्हें चार साल के बाद छोड़ देगा, तो राज्य उन्हें पूरे कार्यकाल की नौकरी देने की जिम्मेदारी क्यों उठाए? केंद्र उन्हें 60 वर्ष का पूरा होने तक सैनिक के तौर पर पूरा कार्यकाल देने की जिम्मेदारी क्यों नहीं उठाता?’

Cabinet clears 'Agnipath' scheme for recruitment of youth in Armed Forces

Mamata Banerjee : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने अग्निपथ योजना को वोट बटोरने तथा ठग और कैडर बनाने के लिए भाजपा का ‘लॉलीपॉप’ करार दिया। बनर्जी ने विधानसभा में अपने संबोधन में कहा, ‘अग्निपथ वास्तव में एक भाजपा कैडर गठन परियोजना है।

यह अलग बात है कि केंद्र युवाओं को स्थायी नौकरी देता है, लेकिन अग्निपथ वास्तव में चार साल का लॉलीपॉप है। चार साल बाद उनके पास बंदूक चलाने की मंजूरी होगी और उसके बाद वे क्या करेंगे? यदि ऐसा है तो भाजपा युवाओं को ठग रही है!’

Agnipath: 5 Points On Concerns Around Centre's Ambitious Scheme

Mamata Banerjee : उन्होंने कहा, ‘ये ‘अग्निवीर’ नाम उन लोगों को दिया जा रहा है जिन्हें योजना के तहत भर्ती किया जाएगा और वे भाजपा के लिए वोट लूटेंगे।’ सरकार ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया था। इसके तहत सेना में भर्ती होने वालों को अग्निवीर कहा जाएगा।

यह भी पढ़ें : Maharashtra के राज्यपाल के ‘फ्लोर टेस्ट’ के आदेश को शिवसेना ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

 566 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इरफान पठान ने उदयपुर कांड पर किया ट्वीट, जानिए क्यों भड़क उठे फैन्स

Wed Jun 29 , 2022
Spread the loveउदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद देशभर में लोग आग-बबूला हो रहे हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस घटना की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया, लेकिन इसके बावजूद फैन्स उनसे नाराज हो गए हैं। नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट […]

You May Like