West Bengal: जानें आज तक कितनी बार चोटिल हुईं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एक बार फिर लगीं चोट

Spread the love

West Bengal: लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान शुरु हैं। अब दूसरे चरण का भी मतदान पूरा हो चुका है। इसी बीच आज यानी शनिवार को चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दूसरे दिन ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर चोटिल हो गईं।

दरअसल, वो दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर पर चढ़ते समय पैर फिसल गया। उन्हें फिलहाल आसनसोल ले जाया गया है। इस घटना से जुड़ी एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया और वह गिर गईं। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें उठाने के लिए भागे। गिरने के कारण ममता को मामूली चोटें आईं है।

परिसर में टहलने के दौरान लगीं थी चोट

बता दे कि मामता बर्नजी के साथ ये पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी वो कई बार चोटिल हो चुकी हैं। हाल ही में ममता को उनके आवास पर चोट लगी थी। परिसर में टहलने के दौरान वह गिर गई थी, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें टांके भी लगाए गए थे।

2021 में लगी थी चोट

इससे पहले वो 2021 में चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में उन्हें कुछ लोगों ने धक्का दिया था, जिससे उनके पैर में चोट लगी थी। रेयापारा में एक मंदिर के बाहर हुई इस घटना को उन्होंने साजिश का हिस्सा बताया था।

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Elections 2024: जानें अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस कब करेगी उम्मीदवारों की घोषणा?

 70 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tejashwi Yadav: मोदी के ‘400 पार’ पर तेजस्वी का हमला, बोले- दूसरे चरण के बाद डिप्रेशन में BJP

Sat Apr 27 , 2024
Spread the loveTejashwi Yadav: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा ने कहा कि दूसरे चरण की वोटिंग के बाद भाजपा के लोग डिप्रेशन […]