Asian Cup टेबल टेनिस में Manika Batra ने रचा इतिहास, कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

Spread the love

मनिका बत्रा एशियाई कप टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। शनिवार को उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में छठी वरियता प्राप्त और तीन बार की विश्व चैंपियन हिना हयाता को 4-2 से हराकर कांस्य पदक जीता।

Image

इससे पहले सेमीफाइनल में मनिका जापान की चौथी वरीयता प्राप्त मीमा इतो से हार गई थीं। गैर वरीयता प्राप्त मनिका इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।

उन्हें दुनिया की पांचवें नंबर की टेबल टेनिस खिलाड़ी से 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4) से हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग की चेन सू यू को 4-3 से हराया था।

भारत की स्टार टेबल टेनिस महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, बत्रा ने एशियन कप टेबल टेनिस 2022 में कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है। इस पदक को जीतने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है। वह एशियन कप टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली वह भारत की पहली महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं हैं। कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 6 टेबल टेनिस महिला खिलाड़ी हिना हयात को 4-2 से शिकस्त दी।

यह भी पढ़ें : आज है विश्व शौचालय दिवस, अभी भी दुनियाभर के 89.2 करोड़ लोग खुले में शौच करने को हैं मजबूर

 689 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Varanasi : पीएम मोदी ने 'काशी तमिल संगमम' का किया उद्घाटन, कहा, 'ये भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र'

Sat Nov 19 , 2022
Spread the loveप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में शनिवार (19 नवंबर, 2022) को काशी के त​मिल संगमम् कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि काशी ​तमिल संगमम अपने आप में विशेष है। उन्होंने कहा कि काशी विश्व का सबसे प्राचीन शहर है। प्रधानमंत्री […]

You May Like