Manish Sisodia ने भाजपा पर लगाया केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप, मनोज तिवारी की गिरफ्तारी की मांग

Spread the love

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सुरक्षा को लेकर जंग छिड़ गई है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) के एक ट्वीट के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने मनोज तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए और उनकी गिरफ़्तारी की मांग की। वहीं इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता है।

मनीष सिसोदिया ने लगाए हैं गंभीर आरोप

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में हार के डर से भाजपा केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है. मनीष सिसोदिया ने जांच की मांग भी की है।

मनोज तिवारी ने दिया आरोपों का जवाब

मनोज तिवारी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘एमसीडी चुनाव टिकट बेचने के लिए जिस तरह से ‘आप’ विधायक को उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीटा है, उसे देखकर मुझे केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता हो रही है. भाजपा द्वारा केजरीवाल की हत्या की साजिश रचे जाने के आरोप लगाकर, सिसोदिया एक बार फिर पुराना राग अलाप रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह हर साल केजरीवाल की जान को खतरा होने का दावा करते हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या चल रहा है…केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा, जबकि सिसोदिया, केजरीवाल की हत्या की साजिश रचे जाने की बात कर रहे हैं।’’

भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि पार्टी नेता संदीप भारद्वाज की मौत के लिए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) का शीर्ष नेतृत्व जिम्मेदार है. तिवारी ने भारद्वाज की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा, ‘‘ ‘आप’ ने भारद्वाज को एमसीडी चुनाव में टिकट का आश्वासन दिया, लेकिन टिकट किसी और को बेच दिया गया जिससे मजबूर होकर उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी. किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करना उस व्यक्ति की हत्या करने के बराबर है।’’

यह भी पढ़ें : UP : प्रदेश में अब नहीं चलेंगी डग्गामार बसें, उप्र. परिवहन निगम 15 हजार डग्गामार बसें करेगा अनुबंधित, नीति में हुआ बदलाव

 322 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अगले तीन सालों में देशभर में चलेंगी 475 Vande Bharat Train, बिहार को भी जल्द मिलेगी यह रेल सुविधा

Fri Nov 25 , 2022
Spread the loveरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले तीन साल में 475 वंदे भारत ट्रेन तैयार हो जायेगी। इसके लिए योजना पर काम जारी है। मंत्री ने ‘टाइम्स नाउ समिट’ में कहा कि बुलेट ट्रेन 2026 तक पूरी तरह से संचालित होने लगेगी। तीन साल में […]

You May Like