लुकआउट सर्कुलर पर भड़के Manish Sisodia, कहा – ये क्या नौटंकी है मोदीजी? बताइए कहां आना है?

Spread the love

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता Manish Sisodia पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। एक्साइज पॉलिसी केस में मामला दर्ज करने के बाद अब केंद्रीय एजेंसी ने मनीष सिसोदिया और उनके 13 करीबियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के जारी होने का मतलब है कि अब मनीष सिसोदिया सहित सभी 14 आरोपी देश नहीं छोड़ सकेंगे। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

Manish Sisodia
Manish Sisodia

Manish Sisodia ने इस लुक आउट नोटिस पर ट्वीट कर कहा, ‘आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?’

Manish Sisodia says PM Modi needs Arvind Kejriwal's blueprint to make India  a developed nation

Manish Sisodia के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस क्या है?

लुकआउट एक सर्कुलर है जो जांच अधिकारियों की ओर से जारी की जाती है। सर्कुलर यह सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाता है कि आपराधिक मामले में नामित व्यक्ति देश से भाग न जाए। हाल ही में कोलकाता पुलिस ने पूर्व भाजपा नेता नुपूर शर्मा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

Haryana: नुपुर शर्मा की जीभ काटने वाले को 2 करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान,  जांच में जुटी मेवात पुलिस | TV9 Bharatvarsh

यह सुनिश्चित करने के लिए एक लुक आउट सर्कुलर (LoC) जारी किया जाता है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा फरार या वांछित व्यक्ति ना छोड़ सके यह ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर आप्रवासन शाखा द्वारा उपयोग किया जाता है। कुछ मामलों में, पुलिस देश के बाहर किसी व्यक्ति की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है। एलओसी को लेकर शख्स इस सर्कुलर को चुनौती दे सकता है और अदालत से राहत प्राप्त कर सकता है। लुक आउट के तहत-

  1. आरोपी के देश छोड़ने पर पाबंदी लग जाती है
  2. इमिग्रेशन चेक प्वॉइंट, सी पोर्ट के लिए होता है
  3. देश छोड़ने की कोशिश में गिरफ्तारी संभव
  4. जांच एजेंसिया लुकऑउट नोटिस जारी करती हैं
  5. ज्यादातर ED,CBI नोटिस जारी करती है

शराब के ठेके में जिस हेराफेरी को लेकर शुक्रवार को CBI 14 घंटे तक अरविंद केजरीवाल के डिप्टी सीएम Manish Sisodia के घर पर खाक छानती रही, कल आम आदमी पार्टी ने उस ठेके का नया राजनीतिक मतलब निकाल दिया। AAP ने दावा किया कि बीजेपी को चिंता शराब के ठेके में गड़बड़ी की है ही नहीं,  बल्कि उनकी चिंता तो 2024 में सत्ता के ठेके की है। जिसमें नरेंद्र मोदी के सामने अरविंद केजरीवाल सबसे बड़े कैंडिडेट बनकर उभरे हैं। और इसिलिए ये छापेमारी हो रही है।

यह भी पढ़ें : Vrindavan : बांके बिहारी मंदिर में जिस वक्त हुआ हादसा, SSP बना रहे थे वीडियो, DM भी थे परिवार सहित मौजूद

 491 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री Mehbooba Mufti फिर हुईं नजरबंद, ट्वीट कर कहा - सरकार हमें दुश्मन के रुप में देख रही, इसलिए किया नजरबंद

Sun Aug 21 , 2022
Spread the loveMehbooba Mufti : बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बीबीसी को दिए अपने इंटरव्यू मे कहा था कि किसी भी नेता को नजंरबंद या नहीं किया गया है। यहां के नेता कहीं भी आने-जाने या कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी […]

You May Like