“भाजपा को सेवक बनाए रखना”… Delhi MCD चुनाव के लिए मनोज तिवारी ने रिकॉर्ड किया गाना

Spread the love

दिल्ली नगर निगम के चुनाव (Delhi MCD Election 2022) को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। आज सोमवार, 7 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है है जो कि आगामी 14 नवंबर तक रहेगी। इन नामांकन पर्चों की जांच 16 नवंबर को होगी और 19 नवंबर तक नामांकन से नाम वापस लिए जाने तक का वक्त रहेगा।

MCD Elections 2022..

इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी कमर कस ली है। चुनाव में दिल्ली की आम आदमी पार्टी को मात देने के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब MCD चुनाव के लिए भाजपा का चुनावी गाना भी रिकॉर्ड हो गया है। इस गाने को सूबे के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपनी आवाज दी है। जल्द ही बीजेपी इसको रिलीज करेगी।

manoj-tiwari-records-election-song01_1.jpg

एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने गाना रिकॉर्ड किया है। इसकी छोटी सी झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है। वीडियो में वे बीजेपी को वोट देने के लिए कह रहे है। कुछ तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें बीजेपी सांसद रिकॉर्ड स्टूडियो में स्टाफ के साथ बैठे हुए है। इस गाने में मनोज तिवारी आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जुबानी हमला बोल रहे है। बताया जा रहा है जल्द ही भाजपा के इस चुनावी गाने को लॉन्च किया जाएगा।

manoj-tiwari-records-election-song05.jpg

MCD के लिए बीजेपी का गाना मनोज तिवारी द्वारा रचित है। उन्होंने ही इसको अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है। इसके संगीत क्रिएटिव डायरेक्शन नीलकांत बख्शी हैं।

 

बीजेपी काम मतलब सेवा है,
अपना सेवक बनाए रखना,
खोखले प्रचार नहीं करते हम
भाजपा को दिल में बसाए रखना
खोखले प्रचार नहीं करते हम
भाजपा को सेवक बनाए रखना

यह भी पढ़ें : EWS के लिए बरकरार रहेगा 10% आरक्षण, SC के 5 में 3 जजों ने जताई सहमति, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस रविंद्र भट्ट की असहमति

 334 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Priyanka Chopra पहुंची लखनऊ के लालपुर आंगनवाड़ी केंद्र, जमीन पर बैठकर की बच्चों से बात, दो दिन राजधानी में रहेंगी PC

Mon Nov 7 , 2022
Spread the loveफिल्म अभिनेत्री व यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा दो दिन के लिए लखनऊ में हैं। इस दौरान वह कई सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करेंगी। सोमवार की सुबह वह निगोहां के लालपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं और बच्चों के पोषण आहार के बारे में जानकारी ली। प्र‍ियंका […]

You May Like