पहलवानों के यौन शोषण मामले में आरोपों की जांच के लिए निगरानी समिति में Mary Kom हुई शामिल, कार्यप्रणाली की करेंगी देखरेख

Spread the love

भारतीय पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. इस पूरे प्रकरण पर अब खेल मंत्रालय भी सक्रिय हो गया है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) सोमवार को मीडिया के समक्ष पेश हुए और उन्‍होंने सभी रेसलर की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए एक कमेटी का गठन करने का ऐलान किया. भारतीय मुक्‍केबाज मेरी कॉम (Mary Kom) इस कमेटी की कार्यप्रणाली की देखरेख करेंगी. इस कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही पूरे प्रकरण पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Image

एथलीट्स का आरोप है कि भारतीय कुश्‍ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह सहित अन्‍य प्रशिक्षकों ने उनके साथ यौन शोषण किया है. उन्‍हें पद से हटाने की मांग को लेकर एथलीट दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. एक दिन पहले ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इन पहलवानों से मिलने के लिए पहुंचे थे।

अनुराग ठाकुर ने एक दिन पहले कहा था कि केंद्र सरकार ने भारतीय कुश्‍ती महासंघ (WFI) के खिलाफ आरोपों के संबंध में सभी खिलाड़ियों को सुना. एक टूर्नामेंट को रोकने के साथ-साथ  सहायक सचिव को निलंबित कर दिया गया. बताया गया कि एक निगरानी समिति पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करेगी. मामले से जुड़े सभी पहलुओं को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा।

ठाकुर ने शुक्रवार को विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया सहित देश के कुछ शीर्ष पहलवानों द्वारा शरण और उनकी संस्था के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक निगरानी समिति के गठन की घोषणा की थी. अब इस समिति में मेरी कॉम को भी शामिल कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Justice R.S. Sodhi ने कहा – “SC ने संविधान को कर लिया हाईजैक, असंवैधानिक है कॉलेजियम सिस्टम”

 241 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Maharashtra : सभी पदों से मुक्ति चाहते हैं भगत सिंह कोश्यारी, बोले- पीएम मोदी को लिखी है चिट्ठी

Mon Jan 23 , 2023
Spread the loveमहाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को पद छोड़ने की इच्छा जताई है। कोश्यारी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैंने सभी राजनीतिक जिम्मेदारियां छोड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने […]

You May Like