Mayawati ने डीएस4 और बामसेफ को बताया कागजी संगठन, कहा “भितरघाती” कर रहे पार्टी को कमजोर

Spread the love

Mayawati : दलितों के मुद्दों को उठाने के लिए मशहूर बहुजन समाज पार्टी की राजनीतिक ताकत में लगातार कमी आई है। समाजवादी पार्टी समेत कई पार्टियां आरोप लगाती रहीं हैं कि बीएसपी सिर्फ भाजपा की बी टीम है। और अब वह एक पार्टी के तौर पर अपनी भागीदारी दर्ज नहीं कराती।

UNIq Car 3D BSP - Bahujan Samaj Party - Kumari Mayawati Ji Flag Car Decor  Made of Metal. : Amazon.in: Car & Motorbike

राजनीतिक पंडितों के मुताबिक मायावती की राजनीतिक सक्रियता में कमी आई है। क्योंकि यदि पिछले कई सालों में मायावती के बयानों को देखें तो पता चलता है कि उनकी मौजूदगी न के बराबर पता चलती है। कई बार तो वह मुद्दों पर अपनी राय भी नहीं रखतीं या उनका रुख बेहद नर्म होता है।

स्वार्थी लोग कागजी संगठन से काटते हैं पार्टी का वोट –

Mayawati : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती ने ‘भितरघातियों’ और विरोधि‍यों पर सियासी हमला किया है। मायावती ने रविवार को एक के बाद एक 3 ट्वीट किए। उन्‍होंने लिखा कि जातिवादी ताकतें बसपा को कमजोर करने के लिए पर्दे के पीछे से साजिश कर रही हैं। मायावती ने लिखा कि बसपा को कमजोर करने के लिए कई संगठन बनाए गए हैं। इनका असली मकसद अपना स्‍वार्थ सिद्ध करना है। उन्‍होंने इस ट्वीट के जरिए अपने भाई आनंद की जमकर तारीफ की।

मायावती ने लिखा-‘दलित व उपेक्षितों में भी स्वार्थी लोगों की कमी नहीं है, जिसमें मेरे कुछ रिश्तेदार भी हैं व एक ऐसा है जो मेरी गैरहाजिरी में मेरे दिल्ली निवास पर CBI छापे के बाद परिवार सहित चला गया, तबसे ही छोटा भाई आनन्द सरकारी नौकरी छोड़कर परिवार के साथ मेरी सेवा और पार्टी कार्य में लगा है।’

Mayawati Sacks Naseemuddin To Give Power To Her Brother - ...तो भाई आनंद के  लिए माया मैडम ने करीबी नसीमुद्दीन पर चलाया चाबुक! - Amar Ujala Hindi News  Live

Mayawati : मायावती ने बामसेफ और डीएस-4 को कागजी संगठन बताया। उन्‍होंने लिखा- “इन स्वार्थी किस्म के लोगों ने खासकर बामसेफ व डीएस4 आदि के नाम पर अनेकों प्रकार के कागजी संगठन बनाए हुए हैं जो सामाजिक चेतना पैदा करने की आड़ में अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं और अब यही कार्य बीएसपी में कुछ निष्क्रिय हुए लोग भी दूसरे तरीके से कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”

कांशीराम ने कैसे खड़ा किया सबसे बड़ा बहुजन आंदोलन, बामसेफ, डीएस-4 और बसपा  बनने की ये है कहानी, Story of Dalit leader Kanshi Ram BAMCEF DS4 and BSP  Backward Minority Employees-dlop –

बसपा अध्‍यक्ष ने आरोप लगाया कि जातिवादी शक्तियां पर्दे के पीछे से बीएसपी के खिलाफ षड़यंत्र कर रही हैं। अपने तीसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा- ‘इस प्रकार से बीएसपी को कमजोर करने हेतु जातिवादी शक्तियाँ यहाँ पर्दे के पीछे से यह सब षडयन्त्र करती रहती हैं। साथ ही, उनसे कागजी पार्टियाँ बनवाकर चुनाव में दलित व शोषितों का वोट बांटने की घातक कोशिश करती हैं। ऐसे में पार्टी व मूवमेन्ट के हित में इन सभी से सावधान रहने की अपील है।

यह भी पढ़ें : PV Sindhu ने जीता सिंगापुर ओपन 2022, सिंधु का इस साल का यह तीसरा खिताब

 545 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India ने 546 दिनों में पूरा किया 200 करोड़ कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण, WHO ने की तारीफ

Sun Jul 17 , 2022
Spread the loveIndia : भारत ने 2021 में देश भर में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया था और फिर लगभग डेढ़ साल बाद आज भारत ने 200 करोड़ वैक्सीनेशन का आकड़ा पास कर लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 98% वयस्क आबादी को कम से कम वैक्सीन […]

You May Like